पटना कॉलेजिएट हाइस्कूल : स्कूली विद्यार्थियों ने जल संरक्षण का लिया संकल्प

पटना कॉलेजिएट हाइस्कूल के इको क्लब फॉर मिशन लाइव की ओर से मंगलवार को पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By AMBER MD | April 29, 2025 8:51 PM

संवाददाता, पटना

पटना कॉलेजिएट हाइस्कूल के इको क्लब फॉर मिशन लाइव की ओर से मंगलवार को पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यार्थियों को वर्षा जल संचयन प्रणाली, अपशिष्ट जल प्रबंधन, जल संरक्षण क्लब, समझदारी पूर्ण जल प्रबंधन, जल की शुद्धता जांच, वर्षा जल संचयन, बागवानी में समझदारी, पुनः उपयोग, व्यक्तिगत रूप से जल संरक्षण की आदतें विकसित करने और इन्हें अपने जीवन का हिस्सा बनाने के लिए जागृत किया गया. साथ ही विद्यार्थियों को प्रतिदिन जल संरक्षण करने की शपथ भी दिलायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य अफजल सआदत हुसैन ने की. क्लब के सचिव व राजकीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित डॉ जय नारायण दुबे ने जल संरक्षण के महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि विद्यालय और घरेलू स्तर पर जल संचयन को बढ़ावा देने से परिवार व समुदाय को जल संकट से बचाया जा सकता है. इससे विद्यालय व परिवार और समाज में शुद्ध जल की प्राप्ति हमेशा होती रहेगी तथा जल के साथ जीवन को भी बचाया जा सकता है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरीय शिक्षक अविनाश कुमार बच्चा जी, नोडल शिक्षिका नवनीता भारती, डॉ संजय कुमार सिंह, आशुतोष ठाकुर सहित सैकड़ों विद्यार्थियों एवं क्लब के सदस्यों ने भाग लिया. दूसरी तरफ मशाल कार्यक्रम के तहत दूसरे दिन स्कूल में फुटबॉल, कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है