पानी बर्बाद करने पर कटेगा कनेक्शन
राज्यभर में 97 प्रतिशत से अधिक परिवारों तक हर घर नल का जल योजना पहुंचा दिया गया है. पीएचइडी ग्रामीण इलाकों में पेयजल आपूर्ति की निगरानी बढ़ायेगी.
ग्रामीण इलाकों में पेयजल आपूर्ति की बढ़ेगी निगरानी – छूटे टोलों में जल्द से जल्द जलापूर्ति योजनाओं पहुंचाने पर होगा काम संवाददाता, पटना राज्यभर में 97 प्रतिशत से अधिक परिवारों तक हर घर नल का जल योजना पहुंचा दिया गया है. पीएचइडी ग्रामीण इलाकों में पेयजल आपूर्ति की निगरानी बढ़ायेगी. वहीं,पानी बर्बाद करने वाले परिवार को चिन्हित करते हुए कनेक्शन भी काटा जायेगा. विभाग ने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिया है, जिसके बाद पानी की बर्बादी पर रोक लगाने की दिशा में गांव-गांव में काम होगा. ग्रामीण पेयजल आपूर्ति, गुणवत्ता-प्रभावित क्षेत्रों में चल रही परियोजनाएं, जल-गुणवत्ता परीक्षण व्यवस्था और निगरानी व्यवस्था को और बेहतर बनाया जायेगा. छूटे हुए टोलों तक जल्द पहुंचेगा पानी पीएचइडी ने छूटे हुये टोलों में जल्द से जल्द जलापूर्ति सुविधा पहुंचाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है.इस कार्य को पूरा करने के लिए अधिकारियों को स्थल निरीक्षण करेंगे और किस कारण से जलापूर्ति नहीं पुहुंच पायी है, इसकी पूरी रिपोर्ट बनायेंगे. जहां कानूनी मामलों के कारण योजना नहीं पहुंच पायी है. उसके निबटारा के लिये विभाग के अधिकारी संबंधित विभागों या आमलोगों से मिलकर उसका निबटारा के लिए काम करेंगे, ताकि जलापूर्ति पहुंचाने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो और छूटे टोलों में जल्द से जल्द पानी पहुंच सकें. बनेगा रोडमैप और होगा पाइपलाइन का विस्तार विभाग की आगामी वर्षों के रोडमैप, पाइपलाइन विस्तार,जलमीनारों की स्थिति और जल-गुणवत्ता प्रयोगशालाओं की क्षमता वृद्धि करने के लिये काम तेजी से होगा. हर घर नल का जल योजना के लिये मुख्यमंत्री के स्पष्ट विजन और मार्गदर्शन के आधार पर अधिकारी काम करेंगे. कोट : बिहार के सभी परिवारों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाना विभाग की पहली प्राथमिकता है. जहां छूटे टोलों में पानी अभी भी नहीं पहुंच पाया है. उन टोलों में जल्द शुद्ध नल से जल पहुंचेगा. वहीं, पाइपलाइन का विस्तार करनी की दिशा में अब आगे काम करने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया गया है. संजय कुमार सिंह, मंत्री, पीएचइडी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
