बारिश से सड़कों पर जमा पानी, लगा जाम

फुलवारीशरीफ में शुक्रवार की दोपहर बाद हुई बारिश ने शहर को जलमग्न कर दिया.

By MAHESH KUMAR | September 20, 2025 12:36 AM

प्रतिनिधि, फुलवारीशरीफ फुलवारीशरीफ में शुक्रवार की दोपहर बाद हुई बारिश ने शहर को जलमग्न कर दिया. औरंगाबाद रोड, नौबतपुर रोड, भूसौला जानीपुर- फुलवारी एम्स मार्ग, चुनौती कुआं रोड, ईसापुर, हिंदुनी रोड, सदर बाजार रोड, हारून नगर और मित्रमंडल साकेत विहार खोजा इमली पुलिस कॉलोनी पहाड़पुर इलाके की सड़कों पर पानी भर गया. कई कॉलोनियों में घरों के अंदर तक पानी घुस गया. सड़कों पर जलजमाव इतना बढ़ा कि हजारों वाहन करीब दो घंटे से अधिक समय तक जाम में फंसे रहे. इस दौरान शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमराई रही. मुख्य मार्ग पर शहीद भगत सिंह चौक, टमटम पड़ाव, ब्लॉक मोड़ और खोजा इमली के पास ट्रैफिक पुलिस के जवान बारिश में भीगते हुए जाम से निजात दिलाने की कोशिश करते रहे. दानापुर में कई इलाकों में घुटने भर जमा पानी दानापुर. शुक्रवार को हुई बारिश से सड़कों व गलियों में जलजमाव से झील बन गयी है. सड़कों पर घुटने भर पानी में लोग आने-जाने को विवश हैं. रंजन पथ रोड में घुटने भर पानी जमा है. पूर्वी गोला रोड, घुड़ दौड़, महावीर कॉलोनी, श्री राम नगर, सर्वोदय कॉलोनी, मैजिस्टक जानकी सिटी, बैंक कॉलोनी, सैनिक कॉलोनी, पुलिस कॉलोनी, एसकेपूरम, जजेज कॉलोनी, आरपीएस रोड, प्रियदर्शी नगर, अर्पणा बैंक कॉलोनी, बालाजी नगर , न्यू प्रगति नगर , आरकेपूरम, बाजार समिति, संगम विहार कॉलोनी, समेत आदि इलाकों में सड़कों पर घुटने पर पानी है. यही हाल छावनी परिषद के मार्शल बाजार रोड, लाल कोठी रोड , पीपा पुल मार्ग, सब्जी मंडी समेत आदि जगहों का है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है