Waqf Bill पर राजद-जदयू के बीच आर-पार! CM नीतीश के मंत्री ने याद दिलाया ‘जंगलराज’

Waqf Bill: संसद के दोनों सदनों से वक्फ बिल पास हो चुका है. अब यह कानून का रूप लेगा. इस बीच बिल को लेकर विपक्ष का भारी विरोध देखने को मिल रहा है. राजद और जदयू के बीच आर-पार का माहौल देखा जा रहा है. दोनों एक दूसरे पर हमलावर हैं. सीएम नीतीश के मंत्री ने राजद पर जमकर निशाना साधा है. पढे़ं पूरी खबर....

By Aniket Kumar | April 5, 2025 11:25 AM

Waqf Bill: वक्फ संशोधन बिल संसद के दोनों सदनों से पास हो गया है. अब यह विधेयक कानून बनने के दरवाजे पर खड़ा है. लेकिन, इसको लेकर सियासत थम नहीं रहा है. विपक्ष लगातार इसे वापस लेने की मांग कर रहा है. लालू यादव की पार्टी राजद ने इस बिल को असंवैधानिक करार दिया है. साथ ही इसे कोर्ट में चुनौती देने की चेतावनी दी है. अब राजद की चुनौती पर पलटवार करते हुए नीतीश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने आरजेडी पर निशाना साधा है. जमा खान ने कहा कि जिनके राज में बड़े दंगे हुए और हजारों लोग मारे गए वे बिल का विरोध कर रहे हैं. वक्फ संशोधन बिल से किसी को कोई समस्या नहीं होगी. हालांकि, जदयू के कई मुस्लिम नेताओं ने इस बिल का समर्थन करने पर पार्टी का दामन छोड़ दिया है.

विरोध करनेवाले लोगों के शासनकाल में दंगा हुआ

दरअसल, भभुआ में शुक्रवार को एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए बिहार सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान ने वक्फ संशोधन बिल के समर्थन में कहा, “इस बिल से किसी को कोई दिक्कत नहीं होगी. कुछ ऐसी चिजें थीं, जिसपर हम लोगों ने संशोधन किया था. सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बैठक हुई थी. मंत्री जमा खान ने आगे कहा कि सीएम ने बेहतर विकास कार्य किए हैं. इस बिल के बारे में कुछ लोग नहीं समझ रहे हैं. विरोध करनेवाले लोगों के शासनकाल में दंगा हुआ और हजारों लोग मारे गए. हमलोगों के कार्यकाल में कोई दंगा नहीं हुआ.”

बिहार में गंगा-जमुनी तहजीब

मंत्री ने आगे कहा, “बिहार में गंगा जमुनी तहजीब है. सीएम नीतीश 2005 के बाद से बिहार के विकास के लिए हमेशा अच्छा कार्य किये हैं. भविष्य में भी बिहार में नीतीश की सरकार अच्छा कार्य करेगी. नीतीश कुमार के रहते मुसलमान समाज के लिए न कुछ गलत हुआ और न होगा. लेकिन, हमारे समाज ने जिसे नेता बनाया, उन्होंने अपनी पार्टी को प्राइवेट लिमिटेड बना दिया. हमारे समाज को इस बात को समझना चाहिए कि उनके कार्यकाल में मदरसों की क्या स्थिति थी. लेकिन, हमारे कुछ भाई समझ नहीं रहे हैं.”

क्या है वक्फ बोर्ड?

अल्लाह के नाम पर दान की गई वस्तु या कोई संपत्ति, जिसका उद्देश्य परोपकार हो उसे वक्फ कहते हैं. वक्फ बोर्ड उन चीजों की निगरानी करता है, जो अल्लाह के नाम पर दान की गई हो. वक्फ बोर्ड के पास असीमित अधिकार और संपत्ति हैं, जिसकी वजह से वक्फ बोर्ड हमेशा चर्चा में रहता है. इस्लाम के अनुसार, वह इसका उपयोग भी करता है. जैसे मस्जिद बनवाना, शिक्षा की व्यवस्था करवाना और अन्य धार्मिक काम करवाना. 

ALSO READ: Waqf Bill पर बोलते-बोलते बाप-दादा तक पहुंचे सांसद पप्पू यादव! जमकर हुआ हंगामा