सीएम नीतीश कुमार ने जदयू प्रदेश मुख्यालय का किया निरीक्षण, मतदान की ली जानकारी
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दूसरे चरण की मतदान के बीच मंगलवार सुबह करीब 11.10 बजे पटना स्थित जदयू प्रदेश मुख्यालय का निरीक्षण किया.
केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, मंत्री विजय चौधरी व अशाेक चौधरी एवं प्रधान सचिव दीपक कुमार के आवास पर भी पहुंचे सीएम संवाददाता, पटना जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दूसरे चरण की मतदान के बीच मंगलवार सुबह करीब 11.10 बजे पटना स्थित जदयू प्रदेश मुख्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश मुख्यालय में चल रहे पार्टी के वार रूम में जाकर चुनाव की मॉनीटरिंग की जानकारी ली. करीब आधा घंटा तक जदयू मुख्यालय में रहकर मुख्यमंत्री ने हर क्षेत्र से आ रहे मतदान के संबंध में जानकारी ली और अगली रणनीति पर चर्चा की. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ जदयू के वरिष्ठ नेता और मंत्री विजय चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, विधान पार्षद ललन सर्राफ, विधान पार्षद संजय सिंह उर्फ गांधी जी प्रमुखता से मौजूद रहे. मंत्री विजय चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री खुद स्थिति का जायजा लेने पहुंचे हैं. जो रुझान मिल रहे हैं और कार्यकर्ताओं से जो सूचना आ रही है, वह बेहद उत्साहजनक है. एनडीए के पक्ष में हर क्षेत्र में जबरदस्त मतदान हो रहा है. पहले चरण की तरह इस बार भी खासकर महिलाओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है. जदयू कार्यालय में नीतीश कुमार के पहुंचने से कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखा गया. विपक्ष पर साधा निशाना मंत्री विजय चौधरी से पत्रकारों ने पूछा कि तेजस्वी यादव कह रहे हैं कि वे 18 तारीख को शपथ लेंगे और 14 को परिणाम महागठबंधन के पक्ष में आयेंगे. इस पर श्री चौधरी ने कहा कि शपथ लेने से किसी को कोई नहीं रोक सकता, लेकिन बिहार के राज्यपाल शपथ नीतीश कुमार को ही दिलायेंगे. कांग्रेस के एक ट्वीट पर विजय चौधरी ने प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि जिस पार्टी की अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं है, वह जदयू पर टिप्पणी करने की स्थिति में नहीं है. इसके पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जदयू के वरिष्ठ ओता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, राज्य के संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण कार्य मंत्री अशेक चौधरी एवं मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार के आवास भी गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
