खुसरूपुर नगर पंचायत चुनाव की वोटिंग आज

नगर पंचायत खुसरूपुर में हो रहे पार्षद, मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद के चुनाव में शनिवार को वोटिंग होगी.

By MAHESH KUMAR | June 28, 2025 1:05 AM

प्रतिनिधि, पटना सिटी/खुसरूपुर

नगर पंचायत खुसरूपुर में हो रहे पार्षद, मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद के चुनाव में शनिवार को वोटिंग होगी. इस चुनाव में पहली दफा इ वोटिंग की सुविधा भी मतदाताओं को उपलब्ध करायी गयी है. एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी सत्यम सहाय ने बताया कि 17 हजार से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. 10 वार्ड में होने वाले चुनाव में 17 बूथ हैं. जिसमें मतदाता वोटिंग करेंगे. इ वोटिंग की सुविधा आरंभ होने से मतदाताओं को जागरूक किया गया है कि वे अपना मोबाइल फोन नेटवर्क में चालू स्थिति में रखे. इ वोटिंग में किसी तरह की समस्या होती है,तो वार्ड स्तर पर गठित आइटी टीम से संपर्क किया जाये. एसडीओ ने बताया कि गठित आइटी की नोडल पदाधिकारी खुसरूपुर सीडीपीओ को बनाया गया है. निष्पक्ष मतदान के लिए एसडीओ ने खुसरूपुर का निरीक्षण शुक्रवार को किया. एसडीओ ने बताया कि खुसरूपुर प्रखंड कार्यालय में कार्य करेगा. नंबर है 9031071751 है. जबकि अनुमंडल कार्यालय के नियंत्रण कक्ष का फोन नंबर 0612-2631813 है, जहां शिकायत दर्ज करायी जा सकती है.मतगणना 30 जून को होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है