मतदाता अधिकार यात्रा समय की बर्बादी ही रही : तेज प्रताप

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के सबसे बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का बिना नाम लिये कहा है कि एसआइआर के खिलाफ उनकी तरफ से निकाली गयी मतदाता अधिकार यात्रा समय की बर्बादी ही रही.

By RAKESH RANJAN | September 5, 2025 1:24 AM

संवाददाता,पटना राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के सबसे बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का बिना नाम लिये कहा है कि एसआइआर के खिलाफ उनकी तरफ से निकाली गयी मतदाता अधिकार यात्रा समय की बर्बादी ही रही. इससे कुछ हासिल नहीं होगा. जितने लोग इस यात्रा में जुटे,उन्हें अपने नाम जुड़वाने के लिए अधिकारियों के पास जाना चाहिए था. आखिर निर्वाचन आयोग किसी का नुकसान क्यों करेगा? उसने जो किया, कुछ सोच-समझ कर ही किया होगा. लोगों को अपने नाम जुड़वाने चाहिए. तेज प्रताप ने यह बातें एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहीं हैं. कहा कि बिहार का सीएम जनता तय करेगी. उनकी पसंद का कोई नहीं है. तेजस्वी यादव का बिना नाम लिये उन्होंने कहा कि कभी मैं सीएम के तौर पर किसी को आगे बढ़ाना चाहता था, लेकिन अब नहींं, क्योंकि लोगों ने हमारे ऊपर ही गेम खेल दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है