Video: भैंस और बैलगाड़ी से पटना आए RJD समर्थक, लालू-तेजस्वी के खूब लगे नारे

Video: राजद के समर्थक पटना की सड़कों पर भैंस और बैलगाड़ी पर सवार होकर जाते दिखे. वोटर अधिकार यात्रा के समापन पर ये समर्थक पहुंचे थे. वीडियो वायरल हुआ है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | September 1, 2025 6:11 PM

महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा का समापन सोमवार को पटना में हुआ. दूर-दराज से विपक्षी दलों के समर्थक पटना पहुंचे. राहुल गांधी, तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के शीर्ष नेताओं ने पटना में पैदल मार्च किया. जनसभा का भी आयोजन इस दौरान किया गया. सोमवार को राजद समर्थक अलग-अलग अंदाज में भी इस यात्रा में शामिल होने पहुंचे. कोई भैंस की सवारी करते हुए तो कोई राजद के रंग में रंगे बैल को लेकर आए. बैलगाड़ी पर सवार होकर पहुंचे ये समर्थक तेजस्वी यादव के समर्थन में नारे लगा रहे थे.