“चारा चोरी करने वाले अब वोट चोरी का फर्जी सर्टिफिकेट बांट रहे”, केंद्रीय मंत्री ने लालू यादव पर बोला हमला

Voter Adhikar Yatra: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने वोटर अधिकार यात्रा पर हमला बोलते हुए महागठबंधन पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया और कहा कि घुसपैठियों को वोट का अधिकार नहीं मिलेगा. साथ ही उन्होंने लालू यादव पर जमकर निशाना साधा. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | August 18, 2025 9:49 AM

Voter Adhikar Yatra: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने रविवार को महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि महागठबंधन खासकर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव बिहार के लोगों को गुमराह करने की साजिश रच रहे हैं, लेकिन अब जनता इनके झांसे में नहीं आने वाली है. नित्यानंद राय ने पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद पर निशाना साधते हुए कहा कि चारा चोरी करने वाले अब वोट चोरी का फर्जी सर्टिफिकेट बांट रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि लालू प्रसाद और उनकी पार्टी ने राजनीतिक लाभ के लिए बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को मतदाता बनाया और लंबे समय तक बिहार की सत्ता पर कब्जा किया. 

घुसपैठियों को वोट डालने का अधिकार नहीं मिलेगा

नित्यानंद राय ने आगे कहा कि महागठबंधन नेताओं की वोटर अधिकार यात्रा महज ढकोसला है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव चाहे जितना जोर लगा लें, घुसपैठियों को वोट डालने का अधिकार कभी नहीं मिलेगा, जब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह देश की सेवा कर रहे हैं. उन्होंने बिहार की जनता से अपील की कि वे महागठबंधन के बहकावे में न आएं.

तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर बोला हमला

वहीं, वोटर अधिकार यात्रा के पहले दिन जनता को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला था. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी बिहारियों को चूना लगाना चाहते हैं, लेकिन बिहार में खैनी के साथ चूना रगड़ दिया जाता है और चबा दिया जाता है. बिहारियों को कमजोर समझने की भूल न करें. बिहारी गरीब है, लेकिन गांव-देहात का बच्चा तीखी मिर्ची का काम करता है. बिहार में बेइमानी नहीं होने देंगे.

ALSO READ: Voter Adhikar Yatra का आज दूसरा दिन, औरंगाबाद में जनसभा को संबोधित करेंगे राहुल गांधी