Voter Adhikar Yatra: शेखपुरा में घोड़े पर सवार होकर निकले RJD कार्यकर्ता, तेजस्वी यादव ने संभाली कमान

Voter Adhikar Yatra: बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के पांचवें दिन तेजस्वी यादव के नेतृत्व में यात्रा शेखपुरा से लखीसराय पहुंची. माले नेता दीपांकर भट्टाचार्य और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम भी साथ रहे. इस दौरान आरजेडी कार्यकर्ता घोड़े पर सवार होकर यात्रा में शामिल हुए. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | August 21, 2025 1:36 PM

Voter Adhikar Yatra: बिहार में वोटर अधिकार यात्रा का आज पांचवां दिन है. इसकी शुरुआत शेखपुरा के त्रिमुहानी स्थित दुर्गा मंदिर से हुई, जहां से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने यात्रा की कमान संभाली. उनके साथ माले नेता दीपांकर भट्टाचार्य और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम भी मौजूद रहे. यात्रा के दौरान राजद कार्यकर्ता घोड़े पर सवार होकर चलते दिखाई दिए.

लखीसराय से यात्रा में जुड़ेंगे राहुल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी फिलहाल यात्रा से जुड़े नहीं हैं. वे दिल्ली में I.N.D.I.A गठबंधन की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी के नामांकन कार्यक्रम में शामिल हुए हैं. लंच के बाद वे लखीसराय से यात्रा का हिस्सा बनेंगे.

आज की यात्रा का रूट चार्ट

यात्रा का रूट शेखपुरा से पटेल चौक, कॉलेज मोड़ और चेवाड़ा चौक होते हुए लखीसराय तक तय किया गया है. यहां रामगढ़ चौक पर सुबह का विश्राम होगा और इसके बाद गांधी मैदान में दोपहर का लंच ब्रेक रहेगा. शाम चार बजे काफिला लखीसराय बाजार समिति के पास से निकलकर विद्यापीठ चौक पहुंचेगा. इसके बाद यात्रा जमालपुर विधानसभा के हेमजापुर में टी ब्रेक लेगी और आगे बढ़ते हुए मुंगेर के साफियाबाद एयरपोर्ट मैदान पहुंचेगी, जहां रात्रि विश्राम होगा.

ALSO READ: Nishant Kumar: ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को लेकर बोले सीएम नीतीश के बेटे निशांत, मुख्यमंत्री की तबीयत पर भी दी प्रतिक्रिया