Voter Adhikar Yatra: आज नवादा पहुंचेगी राहुल-तेजस्वी की वोटर अधिकार यात्रा, कई जगहों पर करेंगे लोगों से संवाद

Voter Adhikar Yatra: राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' मंगलवार को गया से नवादा जिले में प्रवेश करेगी. रास्ते में वे हिसुआ, वारिसलीगंज और नवादा शहर के कई चौक-चौराहों पर जनसंवाद करेंगे. शाम को काफिला शेरपुर, सरकट्टी और शाहपुर होते हुए बरबीघा पहुंचेगा. पढे़ं पूरा शेड्यूल…

By Aniket Kumar | August 19, 2025 9:16 AM

Voter Adhikar Yatra: बिहार की राजनीति इन दिनों ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को लेकर और उस पर हो रही बयानबाज़ी से और भी गर्म हो गई है. आज यानी मंगलवार को राहुल गांधी की इस वोटर अधिकार यात्रा का तीसरा दिन है. आज यह यात्रा गया और नवादा जिले में पहुंचेगी. मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद राहुल गांधी पदयात्रा और रोड शो के जरिए जनता से जुड़ेंगे. उनके साथ तेजस्वी यादव व महागठबंधन के कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे. राहुल गांधी लगातार मतदाता सूची में अनियमितताओं और वोटिंग अधिकारों से वंचित करने के मुद्दे को उठा रहे हैं. वहीं जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर सीधे चुनाव आयोग से सवाल कर रहे हैं. 

नवादा में आज की यात्रा का शेड्यूल

राहुल गांधी का काफिला गयाजी के रसलपुर में रात्रि विश्राम के बाद सुबह 8 बजे वजीरगंज प्रखंड से होते हुए नवादा जिले की सीमा (तुंगी) में प्रवेश करेगा. यहां से वे मंझवे, बैजनाथपुर गुमटी, हिसुआ बाजार और बस स्टैंड पर लोगों से संवाद करेंगे. सुबह 9 बजे बस स्टैंड से रवाना होकर काफिला सकरा मोड़, खानपुर, महुली, पुलिस लाइन, सद्भावना चौक, जीवन अस्पताल, पुरानी रजौली बस स्टैंड, लाल चौक, प्रजातंत्र चौक और अंबेडकर पार्क होते हुए भगत सिंह चौक पहुंचेगा, जहां राहुल गांधी जनसंवाद करेंगे. वारिसलीगंज में भी राहुल गांधी और अन्य नेता पटेल चौक पर जनता से बातचीत करेंगे.

शाम 4 बजे के बाद का कार्यक्रम इस तरह

शाम 4 बजे नवादा में उनका काफिला खरांठ मोड़ से होते हुए वारिसलीगंज, चंदन चौक, थाना मोड़, जयप्रकाश नारायण मोड़, गुमटी रोड और पटेल चौक पर जनसंवाद करेगा. इसके बाद शाम 5 बजे वे शेरपुर मोड़, सरकट्टी मोड़ और शाहपुर मोड़ (ग्राम महरथ) से गुजरते हुए बरबीघा की ओर प्रस्थान करेंगे.

ALSO READ: “चारा चोरी करने वाले अब वोट चोरी का फर्जी सर्टिफिकेट बांट रहे”, केंद्रीय मंत्री ने लालू यादव पर बोला हमला