पटना में वोटर अधिकार यात्रा का पूरा कार्यक्रम जानिए, राहुल-तेजस्वी के साथ विपक्ष करेगा पैदल यात्रा और जनसभा

Voter Adhikar Yatra: पटना में वोटर अधिकार यात्रा का समापन सोमवार को होगा. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के साथ विपक्ष के शीर्ष नेता और कार्यकर्ता पैदल मार्च करेंगे. जनसभा को भी विपक्षी नेता संबोधित करेंगे.

By ThakurShaktilochan Sandilya | August 31, 2025 9:53 PM

राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में 17 अगस्त को बिहार के सासाराम से शुरू हुई वोटर अधिकार यात्रा का समापन सोमवार को पटना में होगा. इस यात्रा ने 20 से अधिक जिलों से गुजरते हुए 1300 किलोमीटर का सफर तय किया है. समापन के अवसर पर महागठबंधन के नेता पटना में गांधी मैदान से आंबेडकर पार्क तक की यात्रा करेंगे.

गांधी मैदान से शुरू होगी यात्रा

वोटर अधिकार यात्रा का समापन समारोह पटना के गांधी मैदान से शुरू होगा, जहां लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित अन्य सहयोगी दलों के नेता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे.

ALSO READ: पटना में राहुल गांधी की यात्रा को लेकर साइबर सेल एक्टिव, सोशल मीडिया पर ये गलती पड़ेगी भारी…

पैदल मार्च और जनसभा यहां होगी

इसके बाद एक पैदल मार्च शुरू होगा जो गांधी मैदान से निकलकर एसपी वर्मा रोड, डाकबंगला चौराहा, कोतवाली थाना, नेहरू पथ, आयकर गोलंबर होते हुए हाईकोर्ट के निकट बाबा साहब भीम राव आंबेडकर पार्क पहुंचेगा. वहां नेता बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा के बाद यात्रा का औपचारिक समापन हो जायेगा.

भाकपा-माले का एक विशेष मार्च होगा

इस यात्रा में भाकपा के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा, राष्ट्रीय सचिव व पूर्व सांसद नागेन्द्र नाथ ओझा, राष्ट्रीय सचिव एनी राजा सहित राज्य सचिव मंडल के सदस्य शामिल होंगे. इसके साथ ही भाकपा माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य और अन्य वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में भाकपा-माले का एक विशेष मार्च सुबह नौ बजे वीरचंद पटेल पथ स्थित विधायक आवास से डाकबंगला चौराहा होते हुए गांधी मैदान पहुंचेगा.

यात्रा की टाइमलाइन

  • 10:45 बजे: गांधी मैदान से आंबेडकर पार्क तक वोटर अधिकार ”गांधी से आंबेडकर” मार्च शुरू
  • रूट: गांधी मैदान (गेट नंबर-1) से एसपी वर्मा रोड, डाकबंगला चौराहा, कोतवाली थाना, नेहरू पथ, आयकर गोलंबर, बाबा साहब आंबेडकर पार्क
  • 12:15 बजे: बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण और जनसभा में नेताओं का संबोधन