Voter Adhikar Yatra: राहुल गांधी की यात्रा से पहले नोकझोंक! पोस्टर लगाने को लेकर आमने-सामने हुए बीजेपी-कांग्रेस नेता

Voter Adhikar Yatra: नवादा के हिसुआ में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ शुरू होने से पहले पोस्टर लगाने को लेकर भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नोकझोंक हो गई. विवाद बढ़ने पर पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | August 19, 2025 9:31 AM

Voter Adhikar Yatra: नवादा जिले के हिसुआ में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को लेकर पोस्टरबाजी ने विवाद का रूप ले लिया. कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच पोस्टर लगाने-हटाने को लेकर कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते टकराव में बदल गई. स्थिति बिगड़ने पर मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया और मामले को शांत करने की कोशिश की गई.

बीजेपी नेता और कांग्रेस विधायक के बीच हंगामा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह विवाद भाजपा के पूर्व विधायक अनिल सिंह और कांग्रेस की वर्तमान विधायक नीतू कुमारी के बीच विश्व शांति चौक पर हुआ. हंगामा उस समय खड़ा हुआ जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी की यात्रा शुरू होने वाली थी, जो बिहार में मतदाता सूची की कथित गड़बड़ियों के खिलाफ निकाली जा रही है. 

वोटर अधिकार यात्रा का तीसरा दिन

आज यानी मंगलवार को राहुल गांधी की इस वोटर अधिकार यात्रा का तीसरा दिन है. आज यह यात्रा गया और नवादा जिले में पहुंची है. मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद राहुल गांधी पदयात्रा और रोड शो के जरिए जनता से जुड़ेंगे. उनके साथ तेजस्वी यादव व महागठबंधन के कई दिग्गज नेता मौजूद हैं. राहुल गांधी लगातार मतदाता सूची में अनियमितताओं और वोटिंग अधिकारों से वंचित करने के मुद्दे को उठा रहे हैं.

ALSO READ: Voter Adhikar Yatra: आज नवादा पहुंचेगी राहुल-तेजस्वी की वोटर अधिकार यात्रा, कई जगहों पर करेंगे लोगों से संवाद