पटना साहिब के बैरिया में वोट बहिष्कार का ऐलान, लोगों ने मोहल्ले में निकाला जुलूस, कहा-रोड नहीं तो वोट नहीं

पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में आखिरी चरण में एक जून को वोट डाले जाएंगे. लेकिन उससे पहले बैरिया में लोगों ने वोट बहिष्कार का ऐलान किया है.

By Anand Shekhar | May 26, 2024 6:33 PM

पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के बैरिया मानपुर वार्ड संख्या 24 में स्थानीय लोगों ने एक जून को होने वाले मतदान का बहिष्कार करने का एलान किया है. रविवार को सैकड़ों स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आये और अपना विरोध दर्ज कराया. इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं. इस विरोध जुलूस में लोगों ने रोड नहीं तो वोट नहीं, नाली नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाये. जर्जर और गड्ढायुक्त सड़कों को देखकर यहां के लोगों को अभी से ही आने वाली बारिश का डर सताने लगा है. यहां की मुख्य समस्या टूटी सड़क और नाली के अभाव के कारण सड़क पर पानी का बहना है.

15 वर्षों से सिर्फ मिल रहा आश्वासन

स्थानीय लोगों ने कहा कि पिछले 15 वर्षों से सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है. महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इस बार हम सड़क और नाली को लेकर वोट बहिष्कार करेंगे. जब तक हमारी समस्या का समाधान नहीं हो जाता, हम वोट नहीं देंगे. स्थानीय लोगों के मुताबिक यहां 4 हजार मतदाता हैं.

सर्वसम्मति से लिया गया वोट बहिष्कार का निर्णय

स्थानीय नागरिकों ने बताया कि वोट बहिष्कार का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया. इस बार हम वोट नहीं देंगे. अधिकारी आएंगे, उनसे बात करेंगे और अगर वो आश्वासन देंगे, तभी हम वोट देने जाएंगे क्योंकि हमें अब नेताओं पर भरोसा नहीं रहा. वह लगातार सिर्फ आश्वासन ही दे रहे हैं. इस क्षेत्र में विकास कार्य नहीं हो रहा है. सड़क सैकड़ों गड्ढों से टूटी हुई है. इतना ही नहीं इस क्षेत्र में नाली भी नहीं है. बरसात के मौसम में समस्या दोगुनी हो जाती है.

बारिश में होती है काफी परेशानी

मोहल्ले के लोगों ने बताया कि बारिश के मौसम में बच्चों को स्कूल छोड़ने, परिवार के सदस्यों को नौकरी करने व बाहर जाने में काफी परेशानी होती है. सड़क पर पानी होने से कपड़े खराब हो जाते हैं. इस बार वोट नहीं देंगे. हमने सामूहिक रूप से वोट बहिष्कार का निर्णय लिया है.

यहां करीब 4500 हैं मतदाता

बता दें कि मानपुर बैरिया पटना लोकसभा क्षेत्र के संपतचक नगर परिषद के अंतर्गत आता है. नगर परिषद से पहले यह बैरिया कर्णपुरा पंचायत का हिस्सा था. यहां कुल मतदाताओं की संख्या करीब 4500 है.

Also Read: ‘तेजस्वी यादव को छूने की कोशिश भी हुई तो दिल्ली तक होगा आंदोलन’, पीएम के जेल भेजने के बयान पर भड़की राजद

Next Article

Exit mobile version