Viral Video: टिकट नहीं मिलने पर RJD नेता का नागीन डांस, सोशल मीडिया पर Video वायरल
Bihar Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. नेताओं के बीच बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है, लेकिन इसी बीच राजद नेता का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें राजद पर पैसा लेकर टिकट देने का आरोप लगाया रहा है.
Viral Video: बिहार विधानसभा चुनाव से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस वीडियो में नागिन डांस किया जा रहा है, लेकिन वीडियो में नागिन डांस करने वाला सख्स नेता जी है. बताया जा रहा है कि जब राजद से टिकट नहीं मिली तो सड़क पर लेट कर नेताजी रोने, चिखने और चिल्लाने लगे, इसके बाद वहां पर मौजूद लोगों ने नारेबाजी भी की. वायरल वीडियो राबड़ी आवास के बाहर का बताया जा रहा है. वायरल व्यक्ति का कहना है कि “लालू यादव ने मुझे 2025 के लिए टिकट देने का वादा किया था, लेकिन संजय यादव ने करोड़ों रुपये मांगे थे, जब मैंने देने से मना कर दिया, तो पार्टी का टिकट किसी और को दे दिया गया”.
कुर्ता फाड़कर फूट-फूटकर रोने का भी वीडियो हो रहा वायरल
मधुबन विधानसभा से 2020 में RJD उम्मीदवार रहे मदन प्रसाद शाह टिकट नहीं मिलने से नाराज हो गए. मदन प्रसाद शाह को जब राजद ने टिकट नहीं दिया तो कुर्ता फाड़कर फूट-फूटकर रो पड़े, और जमीन पे लेटने लगे. उन्होंने आरोप लगाया कि हमसे 2 करोड़ 60 लाख रुपये की डिमांड की गई, पैसे नहीं दिए तो टिकट काट दिया गया. हालांकि बताया जा रहा है कि लालू प्रसाद के आश्वासन के बाद मदन प्रसाद शाह राबड़ी आवास पर डटे हैं.
सोशल मीडिया पर सियासी भूचाल
बिहार में टिकट बंटवारे के बाद सियासी भूचाल मचा हुआ है. टिकट कटने के बाद नेता सैकड़ों नेता बागी हो गए है. कई नेताओं का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने पैसे लेकर टिकट देने का आरोप लगाया है. वहीं बड़ी संख्या में बागी नेता निर्दलीय नामांकन कर चुनाव मैदान में उतर गए है. वहीं युवाओं का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देखकर बस यही सवाल उठता है, जब पार्टी के भीतर इतना भ्रष्टाचार और अन्याय है, तो बिहार चुनाव में करप्शन, बेरोजगारी, पलायन और शिक्षा-स्वास्थ्य के मुद्दे पर मतदान कैसे हो पाएंगा.
