Viral Video: ‘मैं प्रेग्नेंट हूं, प्लीज ऐसा मत कीजिए…’, पटना मरीन ड्राइव पर महिला चिल्लाती रही, पुलिस वाला गाड़ी चढ़ाता रहा

Bihar News: पटना के मरीन ड्राइव पर ट्रैफिक जांच के दौरान गर्भवती महिला और पुलिसकर्मी के बीच तीखा विवाद हाईवोल्टेज ड्रामा में बदल गया. स्कूटी जब्त करने की कार्रवाई के बीच महिला पर वाहन चढ़ाने का दृश्य देखकर लोग दंग रह गए.

By Abhinandan Pandey | November 19, 2025 2:57 PM

Bihar News: पटना के मरीन ड्राइव पर सोमवार की शाम ट्रैफिक चालान को लेकर ऐसा बवाल मचा कि रास्ते से गुजर रहे लोगों तक के रौंगटे खड़े हो गए. रॉन्ग साइड से स्कूटी हाथ में लेकर जा रहे पति-पत्नी को रोकने आई पुलिस टीम और गर्भवती महिला के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मामला हाईवोल्टेज ड्रामा में बदल गया. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि स्कूटी जब्त करने के दौरान एक पुलिसकर्मी बार-बार गाड़ी आगे बढ़ाता रहा. जबकि गर्भवती महिला उसके सामने खड़ी होकर चीख-चीखकर रोकने की गुहार लगाती रही.

महिला बार-बार कहती रही- मैं प्रेग्नेंट हूं…

महिला बार-बार कहती रही- मैं प्रेग्नेंट हूं, प्लीज ऐसा मत कीजिए, लेकिन पुलिसकर्मी स्कूटी पर बैठकर उसे स्टार्ट कर आगे बढ़ने लगा. महिला स्कूटी के सामने गिरती-पड़ती लटकी रही और करीब 20 मीटर तक इसी स्थिति में घिसटती चली गई. इस दौरान उसके हाथ-पैर में चोट भी लग गई. जब उसकी तबीयत बिगड़ती दिखाई दी, तब जाकर पुलिसकर्मी ने गाड़ी रोकी.

स्कूटी पर पहले से था 12,000 रुपये का चालान

घटना की जड़ रॉन्ग साइड से लौटने की कोशिश थी. दंपती मरीन ड्राइव घूमने आया था और दूर मौजूद यूटर्न तक जाने के बजाय पति स्कूटी को हाथ से धक्का देते हुए गलत दिशा में ले आया. इसी दौरान पुलिस ने उन्हें रोक लिया. जब कागज चेक किए गए तो पता चला कि पहले से ही स्कूटी पर 12,000 रुपये का चालान है. इसके बाद पुलिस ने वाहन जब्त कर थाने ले जाने की कार्रवाई शुरू कर दी. यही से मामला बढ़ और स्कूटी ले जाने से रोकने की कोशिश में महिला पुलिसकर्मी के सामने आ गई, पर पुलिस ने उसकी एक न सुनी. पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Also Read: नीतीश की शपथ के लिए गांधी मैदान में दो विशाल मंच तैयार, लग्जरी होटलों में 250 से अधिक कमरे बुक, राजभवन में स्पेशल दावत