29 तक भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं की बिहार में ताबड़तोड़ सभाएं

बिहार के दोनों आखिरी चरणों में होने वाले चुनाव को लेकर भाजपा नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है. अगले छह दिनों में भाजपा के कई बड़े राष्ट्रीय नेताओं का बिहार दौरा होगा.

By Prabhat Khabar Print | May 24, 2024 1:37 AM

पटना. बिहार के दोनों आखिरी चरणों में होने वाले चुनाव को लेकर भाजपा नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है. अगले छह दिनों में भाजपा के कई बड़े राष्ट्रीय नेताओं का बिहार दौरा होगा. 24 को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आरा में जनसभा करेंगे. इसी दिन, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के कंकड़बाग में चुनावी सभा करेंगी. 25 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की काराकाट, बक्सर और पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभाएं होंगी. 26 को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा काराकाट, आरा और नालंदा लोकसभा क्षेत्र में एनडीए उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे. 28-29 को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को काराकाट लोकसभा क्षेत्र के बिक्रमगंज और काराकट विधानसभा क्षेत्र में सभाएं होंगी. 28 या 29 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जहानाबाद या नालंदा में सभा हो सकती है. इसको लेकर तैयारियां चल रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version