विक्रमशिला विवि शिक्षा और शोध का आधुनिक मंदिर होगा : धर्मेंद्र प्रधान
केंद्रीय शिक्षा मंत्री डाॅ धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि विक्रमशिला विवि शिक्षा,शोध और नवाचार का एक आधुनिक मंदिर होगा.बुधवार को भागलपुर में स्थापित किये जा रहे विक्रमशिला विश्वविद्यालय की प्रगति की समीक्षा के लिए शिक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की.
संवाददाता,पटना केंद्रीय शिक्षा मंत्री डाॅ धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि विक्रमशिला विवि शिक्षा,शोध और नवाचार का एक आधुनिक मंदिर होगा.बुधवार को भागलपुर में स्थापित किये जा रहे विक्रमशिला विश्वविद्यालय की प्रगति की समीक्षा के लिए शिक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि विक्रमशिला कभी शिक्षा का वैश्विक केंद्र और भारतीय सभ्यता का केंद्र था. इसके प्राचीन गौरव को पुनर्जीवित करना और इसकी विरासत को फिर से स्थापित करना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन और वादा है. श्री प्रधान ने कहा हम विक्रमशिला की बौद्धिक विरासत को फिर से जगाने के प्रधानमंत्री के विजन को आगे बढ़ाने के लिए मिशन-मोड पर काम कर रहे हैं. नयी शिक्षा नीति के सिद्धांतों द्वारा निर्देशित, विक्रमशिला विश्वविद्यालय, एक बार पूरा हो जाने पर, 21वीं सदी के ज्ञान समाज बनने की दिशा में भारत की यात्रा में एक और महत्वपूर्ण क्षण की शुरुआत करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
