Vijay Sinha EPIC Number Controversy: EPIC फर्जीवाड़ा और उम्र घोटाला? तेजस्वी यादव का डिप्टी सीएम विजय सिन्हा पर वार

Vijay Sinha EPIC Number Controversy: चुनाव आयोग पर दबाव बढ़ा है—तेजस्वी के खिलाफ पहले से चल रहे मामले के बीच अब डिप्टी सीएम पर भी जांच की मांग, दो जिलों की मतदाता सूची में एक ही नाम का खेल और विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति में बढ़ती तल्खी.

By Pratyush Prashant | August 10, 2025 11:39 AM

Vijay Sinha EPIC Number Controversy: बिहार में मतदाता सूची की शुद्धता पर एक नया विवाद खड़ा हो गया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा पर दोहरे EPIC कार्ड और उम्र में हेरफेर का गंभीर आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग की प्रक्रिया पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं. लखीसराय और पटना के बांकीपुर में अलग-अलग उम्र और मतदाता पंजीकरण के दस्तावेज पेश कर तेजस्वी ने दावा किया कि यह जनप्रतिनिधित्व अधिनियम का सीधा उल्लंघन है

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा पर दोहरे EPIC कार्ड और उम्र में गड़बड़ी का गंभीर आरोप लगाया है. इस आरोप के बाद न केवल राजनीतिक हलकों में बहस तेज हो गई है, बल्कि चुनाव आयोग की प्रक्रिया पर भी सवाल उठ रहे हैं.

तेजस्वी का दावा — दो EPIC, दो उम्र

प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव ने दावा किया कि विजय सिन्हा का नाम दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची में दर्ज है—एक लखीसराय और दूसरा पटना के बांकीपुर में.

लखीसराय का EPIC नंबर: IAF3939337 — उम्र 57 वर्ष, पिता का नाम शारदा रमन सिंह

बांकीपुर का EPIC नंबर: AFS0853341 — उम्र 60 वर्ष

तेजस्वी का कहना है कि यह जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 17 और 18 का सीधा उल्लंघन है, जिसके तहत एक व्यक्ति का नाम केवल एक ही मतदाता सूची में हो सकता है.

SIR के बाद बढ़ा विवाद

हाल ही में बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया के तहत 65 लाख डुप्लिकेट मतदाताओं के नाम हटाए गए। तेजस्वी ने सवाल किया कि इतनी सख्ती के बावजूद विजय सिन्हा का नाम दो जिलों की सूची में कैसे रह गया? उन्होंने कहा—

“हमारे खिलाफ तो तुरंत कार्रवाई की बात की गई थी, तो अब इनको भी नोटिस क्यों नहीं? देखते हैं चुनाव आयोग कितनी तेजी दिखाता है.”

तेजस्वी यादव ने यह भी आरोप लगाया कि विजय सिन्हा “मोदी जी के खास” हैं और उन्होंने न केवल EPIC का फर्जीवाड़ा किया है बल्कि उम्र में भी हेरफेर की है. तेजस्वी ने कहा— “जनता को यह जानना चाहिए कि असली फर्जीवाड़ा कौन कर रहा है.”

मतदाता सूची में दो जगह है मेरा नाम लेकिन.., तेजस्वी यादव के आरोपों पर डिप्टी सीएम ने दिया जवाब

उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आरोप का जवाब दिया. उन्होंने कहा है कि मेरा नाम दो जगहों की मतदाता सूची में है, जिनमें एक जगह पटना में नाम हटाने का आवेदन हुआ है. अभी मतदाता की फाइनल सूची नहीं आया है

तेजस्वी के इन आरोपों के कुछ ही देर बाद डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा खुद मीडिया के सामने आए. उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आरोप का जवाब दिया. उन्होंने कहा है कि मेरा नाम दो जगहों की मतदाता सूची में है लेकिन इनमें एक जगह पटना में नाम हटाने का आवेदन दिया हुआ है. अभी मतदाता की फाइनल सूची नहीं आई है. इसकी प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा लोकतंत्र की प्रहरी है. संवैधानिक संस्थाओं का अपमान नहीं करती है.

Vijay sinha epic number controversy: epic फर्जीवाड़ा और उम्र घोटाला? तेजस्वी यादव का डिप्टी सीएम विजय सिन्हा पर वार 2

Also Read:sikandara vidhaanasabha: भगवान महावीर के आध्यात्मिक शांति से नक्सल आंदोलन की लाल क्रांति तक