Video: Vande Bharat Express : पटना से हावड़ा का सफर वंदे भारत एक्सप्रेस से अब साढ़े छह घंटे में होगी पूरी

Vande Bharat Express पटना से हावड़ा के बीच की दूरी को तय करने में पटना-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस को आठ से साढ़े आठ घंटा समय लगता है. लेकिन यह सफर वंदे भारत एक्सप्रेस से मात्र साढ़े छह घंटे पूरी लेगी.

By Prabhat Khabar Print Desk | August 7, 2023 5:09 PM

Bihar News :पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन संग सेल्फी लेने उमड़े लोग, पटरी पर ही दौड़ने लगे नौजवान

बिहार की राजधानी पटना से पश्चिम बंगाल के हावड़ा के बीच शनिवार को वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन किया गया. मोकामा, लखीसराय, जसीडीह आसनसोल पर यह ट्रेन दो-दो मिनट के लिए रुकी. ट्रेन पटना से सुबह 8 बजे खुलकर अपने तय समय 2:30 बजे के 5 मिनट बाद 2:35 बजे हावड़ा पहुंच गई. वापसी में यह ट्रेन 3.55 बजे हावड़ा से खुलकर और अपने तय समय रात 10:30 बजे के बदले 15 मिनट पहले रात 10:15 बजे पहुंच गई.532 किमी की दूरी तय करने में इस ट्रेन को 6 घंटे 30 मिनट का समय लगा.सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पटना और हावड़ा के बीच पहला ट्रायल सफल रहा. अब जल्द ही ट्रेन के समय और किराये की जानकारी दी जाएगी. इसके साथ ही ट्रेन के ट्रायल में यह भी बात सामने आया कि ट्रेन को इस दौरान ट्रेन को 57 काउशन (कमजोर पॉइंट) से गुजरना पड़ा, जहां ट्रेन की गति धीमी करनी पड़ी.

साढ़े छह घंटे में पटना से हावड़ा

पटना से हावड़ा के बीच की दूरी को तय करने में पटना-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस को आठ से साढ़े आठ घंटा समय लगता है. लेकिन यह सफर वंदे भारत एक्सप्रेस से मात्र साढ़े छह घंटे पूरी लेगी. पटना-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस के साधरण चेयर कार का किराया 225 रुपए है. तो वहीं, एसी चेयर कार का किराया 790 रुपए है. रेलवे के सूत्रों की मानें तो संभावना है कि एक्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 2,650 रुपये और एसी चेयर कार का 1,450 रुपये हो सकता है. हालांकि अभी आधिकारिक घोषणा का इंतजार है.

Next Article

Exit mobile version