अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट में लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी की जीत

सरदार पटेल स्पोर्ट्स फाउंडेशन के तत्वावधान में खेले जा रहे माई कैरियर व्यू कप अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी ने स्काइ स्पोर्ट्स को 136 रन के भारी अंतर से पराजित किया़

By DHARMNATH PRASAD | June 10, 2025 12:36 AM

पटना़ सरदार पटेल स्पोर्ट्स फाउंडेशन के तत्वावधान में खेले जा रहे माई कैरियर व्यू कप अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी ने स्काइ स्पोर्ट्स को 136 रन के भारी अंतर से पराजित किया़ कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गये मैच में लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 205 रन बनाये़ जवाब में स्काई स्पोर्ट्स की टीम 16.5 ओवर में 69 रन पर ऑलआउट हो गयी़ विजेता टीम के मन्नत भट्ट को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया़

संक्षिप्त स्कोर :

लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी – 20 ओवर में सात विकेट पर 205 रन, शामू 10, मन्नत भट्ट 94, रॉबिन मंडल 65, अतिरिक्त 24, आयुष राज 3/41, विनायक कुमार 3/30, हर्षित 1/34. स्काई स्पोर्ट्स – 16.5 ओवर में 69 रन, धीरज 21, हर्षित 13, अतिरिक्त 19, रौशन 2/9, अंश राज 2/9, त्रियांश यादव 1/10, मन्नत भट्ट 1/19, शामू 2/12.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है