पटना सिटी पहुंचे विक्की थॉमस से एनआइए की टीम ने की पूछताछ

patna news: पटना सिटी. गोविंद सिंह जी महाराज के जन्मस्थली तख्त हरिमंदिर जी पटना साहिब साथियों के साथ पहुंचे विक्की थॉमस से एनआइए की टीम ने दीदारगंज थाने में पूछताछ की.

By VIPIN PRAKASH YADAV | April 29, 2025 12:04 AM

पटना सिटी. गोविंद सिंह जी महाराज के जन्मस्थली तख्त हरिमंदिर जी पटना साहिब साथियों के साथ पहुंचे विक्की थॉमस से एनआइए की टीम ने दीदारगंज थाने में पूछताछ की. दरअसल विक्की थॉमस नवादा के रजौली अमावां स्थित मठ में श्री गुरु ग्रंथ साहिब को लेने के लिए तख्त साहिब आया था. जहां पर प्रबंधक कमेटी के पदधारकों के साथ श्री गुरु ग्रंथ साहिब की सुरक्षा, संरक्षण सौंपने की मांग को लेकर बैठक की. इसी बीच एनआइए की टीम को सूचना मिली कि वह अपने साथियों के साथ पटना साहिब आया है टीम ने उसे दीदारगंज के समीप साथियों के साथ रोका और दीदारगंज थाने ले जाकर पूछताछ की है. टीम ने उसका मोबाइल भी सर्च किया और पटना आने के उद्देश्य के बारे में पड़ताल की. पूछताछ किस मुद्दे पर हुई है यह स्पष्ट नहीं हो सका है. दीदारगंज थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने कहा कि 25 अप्रैल को थाने में एनआइए की टीम ने पूछताछ की है. क्या पूछताछ हुई, यह थानाध्यक्ष नहीं बता पाये.

पांच साथियों के साथ आया था

जानकार बताते हैं कि विक्की थॉमस 24 अप्रैल को अपने पांच साथियों के साथ तख्त साहिब पहुंचा. जहां पर तख्त साहिब के बारा गली स्थित रिहाइश श्री गुरु तेग बहादुर निवास के कमरा संख्या सात में ठहरा था. इसी दौरान एनआइए व एसटीएफ के अधिकारियों ने चौक थाना पहुंचकर उनके संबंध में पूरी जानकारी लेने के बाद उनपर नजर रखी. अगले दिन दीदारगंज थाना लेकर जाकर लगभग तीन घंटे तक पूछताछ की. विक्की 26 अप्रैल को दिन में रजौली व रात में तख्त साहिब के कमरे में आकर ठहरा. 27 अप्रैल को प्रबंधक समिति के साथ बैठक के बाद शाम में दिल्ली चला गया. जानकारों की मानें तो विक्की थॉमस ईसाई से सिख धर्म अपनाया था. मूलत: मुम्बई निवासी विक्की यूटूब के माध्यम से बयान को लेकर हमेशा चर्चा में रहता है. संत भिंडरवाला के प्रति श्रद्धा रखने वाला विक्की हाल के दिनों में हिरोइन कंगना राणावत को धमकी देने के मामले में काफी चर्चा में आया था. सोशल मीडिया पर विक्की ने बताया था कि लाॅक डाउन के बाद उन्हें गुरु घर से खाना मिलता था. वे सिख इतिहास, सिख समुदाय की सेवाओं और बलिदानों से प्रभावित होकर सिख धर्म को अपना जीवन देने का फैसला किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है