सांप्रदायिक एकता के बड़े हिमायती थे वीर कुंवर सिंह

देश के पहले स्वतंत्रता संग्राम के अग्रिम योद्धा बाबू कुंवर सिंह की 168 वां विजयोत्सव बुधवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित किया गया.

By RAKESH RANJAN | April 24, 2025 1:35 AM

संवाददाता,पटना

देश के पहले स्वतंत्रता संग्राम के अग्रिम योद्धा बाबू कुंवर सिंह की 168 वां विजयोत्सव बुधवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित किया गया. इस मौके पर कांग्रेस नेताओं ने बाबू कुंवर सिंह को महान योगदान को याद किया. पार्टी नेताओं ने पहले बाबू कुंवर सिंह के तैल चित्र पुष्पांजलि अर्पित की. इसमें प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावारू एवं प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम सहित अन्य वरिष्ठ नेता शामिल थे. प्रदेश प्रभारी अल्लावरू ने वीर योद्धा को याद करते हुए कहा कि वीर कुंवर सिंह 80 वर्ष की अवस्था में 23 अप्रैल, 1857 को ब्रिटिश सेना को हराकर जगदीशपुर के किले एवं आरा शहर में अपना झंडा फहराया था. वे सांप्रदायिक एकता के बड़े हिमायती थे. जहां उन्होंने शिव मंदिर बनाये, वहीं उन्होंने अपने राज्य में मस्जिद भी बनवाये. प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने उनको याद करते हुए कहा कि बाबू कुंवर सिंह हमारे बिहार के सपूत थे. इस पर हम गौरवान्वित हैं. महान योद्धा को याद करनेवालों में मदन मोहन झा, अभय दूबे, कृपानाथ पाठक, समीर कुमार सिंह, प्रेमचंद्र मिश्रा, मोती लाल शर्मा, राजेश राठौड़, ब्रजेश प्रसाद मुनन, जमाल अहमद भल्लू आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है