Vande Bharat Express: इंतजार हुआ खत्म, आठ रैक के साथ पटना पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस, देखें तस्वीरें

Vande Bharat Express: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की 8 बोगियों वाली नई कार रैक आज यानी की 06 जून को पटना पहुंच गई है. अब जल्द ही इसका ट्रायल किया जाएगा. ट्रायल पूरा होने के बाद इसका उद्घाटन किया जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2023 9:57 PM
undefined
Vande bharat express: इंतजार हुआ खत्म, आठ रैक के साथ पटना पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस, देखें तस्वीरें 11

Ranchi Patna Vande Bharat Express Train: पटना से रांची के बीच शुरू होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मंगलवार शाम 6:30 बजे पटना जंक्शन पहुंची. यह ट्रेन चेन्नई से सीधे पटना पहुंची है. रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक ट्रायल के बाद वंदे भारत का सफर पटना और रांची के बीच शुरू हो जायेगा. आठ रैक वाली इस वंदे भारत ट्रेन को देखने के लिए पटना जंक्शन पर काफी संख्या में लोग पहुंचे थे.

Vande bharat express: इंतजार हुआ खत्म, आठ रैक के साथ पटना पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस, देखें तस्वीरें 12
8 रैक वाली है वंदे भारत एक्सप्रेस

रांची और पटना के बीच पहले 18 रैक वाली वंदे भारत एक्सप्रेस चलने की बात सामने आई थी लेकिन अब 8 रैक वाली ट्रेन ही वंदे भारत के तौर पर पटना और रांची के बीच चलेगी. आम ट्रेनों के मुकाबले वंदे भारत नीले और उजले रंग में है और इंजन का अगला हिस्सा दूसरे ट्रेनों से काफी अलग है.

Vande bharat express: इंतजार हुआ खत्म, आठ रैक के साथ पटना पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस, देखें तस्वीरें 13
कई नई सुविधाओं से लैस है वंदे भारत एक्सप्रेस

दूसरी ट्रेनों के मुकाबले वंदे भारत पहली ऐसी ट्रेन हैं जिसमें ड्राइवर कंपार्टमेंट में भी एसी लगाया गया है. दूसरे शब्दों में कहें तो जिस ईंजन के आगे वाले हिस्से में ड्राइवर तपती गर्मी के बीच ट्रेनें चलाते थे. उससे हटकर वंदे भारत एक्सप्रेस में व्यवस्था की गई है. ये ट्रेन पूरी तरह सीटर है और ट्रेन के एक हिस्से में तीन, जबकि दूसरे हिस्से में दो सीटों की व्यवस्था की गई है.

Vande bharat express: इंतजार हुआ खत्म, आठ रैक के साथ पटना पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस, देखें तस्वीरें 14
रांची से पटना के बीच 5 स्टेशनों पर ही रुकेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

आधुनिक सुविधा और बेहद ही तेज रफ्तार से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस पटना-रांची-पटना के बीच सिर्फ 5 स्टेशनों पर ही रुकेगी और इसका सफर सिर्फ 6 घंटे में पूरा होगा. ये ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी और पटना से रवाना होने के बाद ये ट्रेन गया, कोडरमा, हजारीबाग रोड होते हुए रांची पहुंचेगी.

Vande bharat express: इंतजार हुआ खत्म, आठ रैक के साथ पटना पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस, देखें तस्वीरें 15
ट्रायल के बाद वंदे भारत का होगा उद्घाटन

रेलवे के शीर्ष अधिकारियों के मुताबिक, चेन्नई से रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस सीधे पटना जंक्शन पहुंची है लिहाजा अब इसका ट्रायल किया जाएगा. ट्रायल पूरा होने के बाद इसका उद्घाटन किया जाएगा. उद्घाटन की तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी और सीटों की बुकिंग भी जल्द शुरू होगी.

Vande bharat express: इंतजार हुआ खत्म, आठ रैक के साथ पटना पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस, देखें तस्वीरें 16
Vande bharat express: इंतजार हुआ खत्म, आठ रैक के साथ पटना पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस, देखें तस्वीरें 17
Vande bharat express: इंतजार हुआ खत्म, आठ रैक के साथ पटना पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस, देखें तस्वीरें 18
Vande bharat express: इंतजार हुआ खत्म, आठ रैक के साथ पटना पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस, देखें तस्वीरें 19
Vande bharat express: इंतजार हुआ खत्म, आठ रैक के साथ पटना पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस, देखें तस्वीरें 20

Next Article

Exit mobile version