चार ट्रक और स्कॉर्पियो में की तोड़फोड़, जलाने की कोशिश
सादिकपुर गांव के पास गुरुवार की देर रात सड़क के किनारे खड़े चार ट्रक और एक स्कॉर्पियो में नकाबपोश बदमाशों ने तोड़फोड़ करते हुए क्षतिग्रस्त कर दिया.
प्रतिनिधि, मनेर
सादिकपुर गांव के पास गुरुवार की देर रात सड़क के किनारे खड़े चार ट्रक और एक स्कॉर्पियो में नकाबपोश बदमाशों ने तोड़फोड़ करते हुए क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके अलावा तेल छिड़क कर गाड़ियों में आग लगाने का भी प्रयास किया. लेकिन स्थानीय लोगों की तत्परता से गाड़ियों को बचा लिया गया. वहीं नकाबपोश बदमाशों ने हथियार लहराते हुए फरार हो गये. इस मामले में पीड़ित के द्वारा थाने में शिकायत कर पुलिस से गुहार लगायी है . बताया जाता है कि सादिकपुर गांव के पास गुरुवार की देर रात चार ट्रक और एक स्कॉर्पियो खड़ी थी. इसी बीच रात के अंधेरे का फायदा उठाकर चार से पांच नकाबपोश बदमाशों ने पुरानी रंजिश को लेकर गाड़ियों के शीशा को तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया. उसके बाद सभी गाड़ियों में तेल छिड़क कर आग लगाने का प्रयास किया. लेकिन गाड़ी में मौजूद कुछ लोगों ने हल्ला कर गाड़ी में आग लगने से बचा लिया. गाड़ी के मालिक और ड्राइवर ने बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया तो हथियार लहराते हुए सभी बदमाश फरार हो गये. इस संबंध में गाड़ी के मालिक ने थाने में कई को अभियुक्त बनाया है.
मनेर पुलिस ने बताया कि लिखित शिकायत मिली है. जांच की जा रही है. घटना में शामिल बदमाशों को पुलिस जल्द ही गिरफ्तार कार्रवाई करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
