वैष्णवी इलेवन और गोल एकेडमी टर्निंग प्वायंट कप के फाइनल में
सरदार पटेल स्पोर्ट्स फाउंडेशन के तत्वावधान में खेले जा रहे टर्निंग प्वायंट कप अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में वैष्णवी इलेवन का मुकाबला गोल क्रिकेट एकेडमी से होगा़
पटना़ सरदार पटेल स्पोर्ट्स फाउंडेशन के तत्वावधान में खेले जा रहे टर्निंग प्वायंट कप अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में वैष्णवी इलेवन का मुकाबला गोल क्रिकेट एकेडमी से होगा़ कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गये सेमीफाइनल मुकाबले में वैष्णवी इलेवन ने लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी को एक रन से जबकि गोल क्रिकेट एकेडमी ने बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी को 57 रन से हराया़ पहले सेमीफाइनल में वैष्णवी इलेवन ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में 9 विकेट पर 167 रन बनाये़ वैभव राज ने 65 रन की पारी खेली़ लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी की ओर से अनिरुद्ध राज ने चार विकेट चटकाये़ जवाब में लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी की टीम 25 ओवर में नौ विकेट पर 166 रन ही बना सकी और एक रन से मैच हार गयी़ शामू ने 47 और अंकुश राज ने 45 रन की पारी खेली़ विजेता टीम के वैभव राज को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया़ दूसरे सेमीफाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए गोल क्रिकेट एकेडमी ने 20.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 186 रन बनाये़ मधुकांत पांडेय ने 64 रन की पारी खेली़ जवाब में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी की टीम 21 ओवर में नौ विकेट पर 129 रन पर ऑलआउट हो गयी़ विजेता टीम के अरसलान खान को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
