Ajmer Special Train: पटना के रास्ते अजमेर जाएगी उर्स स्पेशल ट्रेन, आसनसोल और कानपुर में भी रुकेगी

उर्स स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, स्लीपर क्लास के 06, साधारण श्रेणी के 03 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 17 कोच होंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2023 5:48 PM

इंडियन रेलवे द्वारा अजमेर शरीफ में लगने वाले उर्स मेला में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आसनसोल -झाझा – पटना – डीडीयू के रास्ते हावड़ा से दौराई (अजमेर) तथा वापसी में दौराई (अजमेर) से आसनसोल तक के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.

29 जनवरी को आसनसोल पहुंचेगी ट्रेन

गौरतलब हो कि गाड़ी संख्या 03021 हावड़ा – अजमेर उर्स स्पेशल ट्रेन हावड़ा से 26 जनवरी 2023 को 13.00 बजे खुलकर अगले दिन 20.00 बजे अजमेर रुकते हुए 20.30 दौराई पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 03022 अजमेर – आसनसोल उर्स स्पेशल ट्रेन दिनांक 28 जनवरी 2023 को दौराई से 00.15 बजे खुलकर 00.30 बजे अजमेर पहुंचेगी एवं यहां से 00.45 बजे खुलकर अगले दिन 06.00 बजे आसनसोल पहुंचेगी.

इन जगहों पर रुकेगी ट्रेन

हावड़ा और दौराई (अजमेर) के बीच यह स्पेशल ट्रेन बंडेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर सेंट्रल, इटावा, टुण्डला, आगरा फोर्ट, बंदीकुई, जयपुर एवं मदार स्टेशनों पर रुकेगी. वापसी में यह स्पेशल ट्रेन उपरोक्त स्टेशनों पर रुकते हुए हावड़ा के बजाए आसनसोल तक जायेगी.

Also Read: रेल यात्रियों के लिए आरा स्टेशन पर बढ़ा ट्रेन स्टॉपेज का समय, कल से श्रमजीवी समेत 8 ट्रेनें पांच मिनट रुकेंगी

17 कोच होंगे उर्स स्पेशल ट्रेन में

उर्स स्पेशल ट्रेन के बारे में जानकारी देते हुए हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, स्लीपर क्लास के 06, साधारण श्रेणी के 03 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 17 कोच होंगे.

Next Article

Exit mobile version