Video: UPSC टॉपर शुभम कुमार की शादी का वीडियो, BPSC टॉपर है दुल्हनिया

Video: यूपीएससी टॉपर शुभम कुमार ने एक जून को शादी रचा ली. बीपीएससी टॉपर रही प्रियांगी मेहता के साथ उन्होंने फेरे लिए. प्रियांगी मेहता ने भी UPSC में बाजी मारी और अधिकारी बनी हैं.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 2, 2025 1:09 PM

UPSC टॉपर रहे बिहार के IAS अधिकारी शुभम कुमार ने शादी कर ली है. 1 जून को पटना में उनकी शादी प्रियांगी मेहता से हुई. प्रियांगी मेहता 68वीं BPSC परीक्षा की टॉपर रही हैं. बाद में UPSC परीक्षा भी उन्होंने पास की. शुभम कुमार अभी भागलपुर में नगर आयुक्त के पद पर तैनात हैं. हाल में ही उनकी पोस्टिंग हुई थी. योगदान देने के बाद ठीक बाद वो छुट्टी पर गए हैं. शुभम और प्रियांगी मेहता की शादी का वीडियो सामने आया है.