profilePicture

यूपीएससी सीडीएस का रिजल्ट जारी, आदित्य को पहला स्थान

यूपीएससी की ओर से संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (सीडीएस-2) फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. यूपीएससी की वेबसाइट upsc.gov.in पर पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है.

By AJAY KUMAR | March 27, 2025 2:36 AM
an image

पटना.

यूपीएससी की ओर से संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (सीडीएस-2) फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. यूपीएससी की वेबसाइट upsc.gov.in पर पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है. सीडीएस-2 फाइनल लिस्ट में 349 अभ्यर्थियों को जगह मिली है. इसमें आदित्य कुमार को पहला स्थान मिला है. इसके बाद निशांत कुमार, विपुल बुदानिया, तनिश गोयल, हरदीप सिंह, नवनीत भट्ट, विकास, अभय तिवारी, अंकित, ललित सिकरवार टॉप 10 में शामिल हैं. इंडियन मिलिट्री एकेडमी में 223, इंडियन नवल एकेडमी में 89 और एयरफोर्स एकेडमी में 34 पदों पर भर्ती की गयी गयी है. आपको बता दें कि यूपीएससी तीन अकादमियों के लिए क्रमशः 2,534, 900 और 613 उम्मीदवार लिखित परीक्षा में पास होकर इंटरव्यू के लिए क्वालीफाई हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version