विस: आरक्षण की सीमा बढ़ाने की मांग को लेकर विपक्ष का हंगामा

हरे रंग के टी-शर्ट पहनकर जनता को आरक्षण का दिखा रहे हैं सब्जबाग: विजय चौधरी

By RAKESH RANJAN | March 26, 2025 1:25 AM

हरे रंग के टी-शर्ट पहनकर जनता को आरक्षण का दिखा रहे हैं सब्जबाग: विजय चौधरी

पटना. राज्य में आरक्षण की सीमा बढ़ाने की मांग को लेकर मंगलवार को विधानसभा में विपक्ष द्वारा हंगामा, शोरगुल, रिपोर्टर की कुर्सी को उलटकर विरोध जताया गया. राजद विधायक हरे रंग का टी-शर्ट पहनकर विधानसभा में आये थे. उनकी टी-शर्ट पर आरक्षण की सीमा 65 प्रतिशत करने की मांग प्रिंट की गयी थी. इधर संसदीय कार्यमंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि विपक्ष के लोग हरा टी-शर्ट पहनकर जनता को आरक्षण का सब्जबाग दिखा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह सारा बिहार जानता है कि आरक्षण की बढ़ी हुए सीमा का फैसला और जाति आधारित गणना कराने का फैसला नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की हूकुमत में लिया गया था. एनडीए की सरकार में यह फैसला हुआ था और अंतिम परिणति भी जब हुई थी, उस एनडीए सरकार का नेतृत्व भी नीतीश कुमार ही कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है