स्टूडेंट कैबिनेट इलेक्शन में सात पदों पर छात्राओं का निर्विरोध चयन, वहीं पांच पदों पर होगा इलेक्शन
मगध महिला कॉलेज में स्टूडेंट कैबिनेट इलेक्शन के लिए मंगलवार को पांच पदों के लिए छात्राओं ने प्रचार की शुरुआत की है
– उम्मीदवार आज तक कर सकेंगी प्रचार
संवाददाता,पटनामगध महिला कॉलेज में स्टूडेंट कैबिनेट इलेक्शन के लिए मंगलवार को पांच पदों के लिए छात्राओं ने प्रचार की शुरुआत की है. उम्मीदवार छात्राओं ने बास्केट बॉल ग्राउंड और स्पोर्ट्स ग्राउंड में पोस्टर के जरिये वोट की अपील की. कॉलेज में परीक्षा होने की वजह से छात्राओं ने सुबह 11:30 बजे से लेकर 1:30 बजे तक प्रचार किया. वहीं बुधवार को भी प्रचार जारी रहेगा. प्रचार के लिए छात्राएं सोशल मीडिया के साथ वाट्सएप का भी इस्तेमाल कर रही हैं. 28 अगस्त को रेस्ट और 29 को सुबह 11:30 बजे से इलेक्शन शुरू होगा. पांच पद ट्रेजरर, सैनिटेशन एंड इन्वायरमेंट सेक्रेटरी, सैनिटेशन एंड इन्वायरमेंट असिस्टेंट सेक्रेटरी, कॉमन रूम सेक्रेटरी और असिस्टेंट कॉमन रूम सेक्रेटरी के लिए होने वाले इस इलेक्शन में वोट देने वाली छात्राओं को चार अटेंडेंस दिया जायेगा. इसी दिन परिणाम की घोषणा की जायेगी.
इंटरव्यू के दौरान सात पदों के लिए निर्विरोध चुनी गयीं छात्राएं
नॉमिनेशन के बाद छात्राओं का इंटरव्यू लिया गया, जिनमें कुछ पदों में एक उम्मीदवार छात्रा होने की वजह से वह निर्विरोध चुनी गयी हैं. इनमें जेनरल सेक्रेटरी के लिए बीए म्यूजिक की सोनल प्रिया, असिस्टेंट जेनरल सेक्रेटरी के लिए बीए साइकोलॉजी की अराध्या राज, कल्चरल सेक्रेटरी के लिए बीए फिलाॅसफी की अनुभि प्रसाद, असिस्टेंट कल्चरल सेक्रेटरी के लिए बीए फिलाॅसफी की सिमरन कुमारी, स्पोर्ट्स सेक्रेटरी के लिए बीए साइकोलॉजी की प्रिया सिंह, असिस्टेंट स्पोर्ट्स सेक्रेटरी के लिए बीएससी फिजिक्स की इशा नंदिनी और साइंस एंड आइटी सेक्रेटरी के लिए बीएससी केमिस्ट्री की आयुषी कुमारी शामिल हैं. इनके साथ 29 अगस्त को अन्य पदों पर चुनी गयीं उम्मीदवार 1 सितंबर को शपथ ग्रहण करेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
