मसौढ़ी में रिवाल्वर के साथ बाइक सवार दो युवक धराये

मसौढ़ी थाना की पुलिस गश्ती दल ने बीते गुरुवार की रात संघतपर मोहल्ला के पास से दो युवकों को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया जब वे हथियार के बल पर मोहल्ले के लोगों को डरा धमका रहे थे

By MAHESH KUMAR | December 27, 2025 12:10 AM

मसौढ़ी. मसौढ़ी थाना की पुलिस गश्ती दल ने बीते गुरुवार की रात संघतपर मोहल्ला के पास से दो युवकों को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया जब वे हथियार के बल पर मोहल्ले के लोगों को डरा धमका रहे थे. पूछताछ के बाद पुलिस ने शुक्रवार को उन्हें जेल भेज दिया. इस बाबत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कोमल मीणा ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार बीते गुरुवार की शाम गश्त कर रहे थे. वे जैसे ही संघतपर स्थित हनुमान मंदिर के पास पहुंचे उन्हें देख दोनों युवक बाइक छोड़ भागने लगे, लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया. गिरफ्तार आरोपितों में पुनपुन थाना के जोगापुर ग्रामवासी रंजीत प्रसाद के पुत्र दीपक कुमार और धनरूआ थाना के चकसाईं ग्रामवासी सच्चु प्रसाद के पुत्र जितेंद्र कुमार शामिल हैं .उन्होने बताया कि तलाशी के दौरान पुलिस ने दीपक कुमार के पास से एक देसी रिवाल्वर बरामद किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है