बालू लदे ट्रक का ब्रेक फेल, ट्रक से टकराया, चालक हुआ घायल

patna news: बिहटा. थाना क्षेत्र के बिक्रम-बिहटा मुख्य मार्ग में राघोपुर के पास सोमवार अहले सुबह बालू लदे एक ट्रक का ब्रेक फेल होने पर सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गया.

By VIPIN PRAKASH YADAV | April 28, 2025 11:57 PM

बिहटा. थाना क्षेत्र के बिक्रम-बिहटा मुख्य मार्ग में राघोपुर के पास सोमवार अहले सुबह बालू लदे एक ट्रक का ब्रेक फेल होने पर सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गया. हादसे में बालू लदा ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया और उसका चालक उसी में फंस गया. स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर किसी तरह चालक को निकाला और इएसआइसी अस्पताल में भर्ती कराया. घटना के बाद दूसरा ट्रक मौके से फरार हो गया. बालू लदा ट्रक पालीगंज के महबलीपुर बालू घाट से बालू लोड कर भोजपुर की ओर जा रहा था. जैसे ही ट्रक बिहटा के राघोपुर गांव के पास पहुंचा, उसका ब्रेक फेल हो गया और सामने से आ रहे एक अज्ञात तेज रफ्तार ट्रक से जोरदार टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बालू लदे ट्रक के परखच्चे उड़ गये. घटना की जानकारी मिलते ही ट्रक मालिक विकास कुमार मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त ट्रक को सड़क किनारे हटवाकर यातायात सामान्य कराया. थानाध्यक्ष राजकुमार पाण्डेय ने बताया कि राघोपुर गांव के पास दो ट्रकों की आपस में टक्कर हुई थी. जिसमें एक ट्रक चालक घायल हुआ है.

दो ऑटो की टक्कर में महिला सहित चार लोग हुए घायल

मनेर. थाना क्षेत्र के बरैया टोला के पास दो ऑटो की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. दुर्घटना में ऑटो पर सवार महिला समेत चार लोग घायल हो गये. दुर्घटना में ऑटो भी क्षतिग्रस्त हो गया. घायलों को अलग-अलग निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि बरैया टोला के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर सोमवार की शाम को तेज रफ्तार में रहे यात्रियों से भरी दो ऑटो की टक्कर हो गयी. ऑटो पर सवार आनंदपुर की पुष्पा देवी, दानापुर का तेजू कुमार समेत चार लोग घायल हो गये. दूसरी ओर महादेव स्थान के पास हुए दो ऑटो की टक्कर में हल्दी छपरा का पवन कुमार घायल हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है