जिले के सभी स्कूलों को दिये गये दो-दो टैब, एक प्रधानाध्यापक और दूसरा बच्चे करेंगे इस्तेमाल
जिले के सरकारी स्कूलों की मॉनीटरिंग टैब से करने के लिए जिले के 3400 स्कूलों को दो-दो टैबलेट उपलब्ध करा दिये गये हैं
-दिसंबर से शत प्रतिशत स्कूलों में होगी टैबलेट से निगरानी
संवाददाता, पटना
जिले के सरकारी स्कूलों की मॉनीटरिंग टैब से करने के लिए जिले के 3400 स्कूलों को दो-दो टैबलेट उपलब्ध करा दिये गये हैं. जिले के 14 प्रखंडों के स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति से लेकर विभिन्न गतिविधियों पर नजर बनाये रखने का कार्य टैबलेट के माध्यम से शुरू कर दिया गया है. दिसंबर से जिले के शत प्रतिशत स्कूलों में टैबलेट से निगरानी शुरू हो जायेगी. कुछ स्कूलों के प्रधानाध्यापकों की ओर से टैबलेट चलाने में कठिनाई आने की शिकायत जिला शिक्षा कार्यालय को मिली है. जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से कहा गया है कि टैबलेट पर काम करने के लिए प्रधानाध्यापकों को प्रशिक्षित किया जायेगा.
क्लास टीचर्स प्रतिदिन बच्चों की फोटो खींच इ-शिक्षा पोर्टल पर करेंगे अपलोड
जिला शिक्षा कार्यालय ने प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया है कि वे टैबलेट के लिए खुद सिम की व्यवस्था करें. प्रारंभिक से लेकर उच्च माध्यमिक स्तर के प्रत्येक स्कूल को दो-दो टैबलेट दिये गये हैं. जिस स्कूल में बच्चों की संख्या अधिक होगी, वहां तीन टैबलेट दिये गये हैं. एक टैबलेट का प्रयोग प्रधानाध्यापक करेंगे. दूसरे टैबलेट का इस्तेमाल बच्चे और शिक्षक करेंगे. टैबलेट के माध्यम से बच्चों की उपस्थिति और शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज की जायेगी. क्लास टीचर्स प्रतिदिन प्रत्येक कक्षा में उपस्थित बच्चों का फोटो और वीडियो बनाकर इ-शिक्षा पोर्टल पर अपलोड करेंगे. इसमें क्लास में चल रहे शिक्षण कार्य का फोटो व वीडियो अपलोड करना होगा. इसके अलावा बच्चों को मध्याह्न भोजन खाते हुए फोटो के अलावा परिसर की साफ-सफाई का वीडियो अपलोड करना होगा. प्रधानाध्यापक को मिले टैबलेट के माध्यम से शिक्षक अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे. इसमें प्रतिदिन कौन शिक्षक छुट्टी पर हैं इसकी भी जानकारी साझा करनी होगी. इसके साथ ही शिक्षक और प्रधानाध्यापक प्रतिदिन अपना फोटो क्लिक कर इ-शिक्षा पोर्टल पर अपलोड करेंगे.
B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
