रोडरेज में युवक को मारी दो गोली, हालत गंभीर

patna news: फुलवारीशरीफ. परसा बाजार थाना क्षेत्र में सोमवार की मध्य रात्रि उस वक्त अफरातफरी मच गयी जब एक युवक को बारात से लौटने के दौरान गोली मार दी गयी.

By VIPIN PRAKASH YADAV | April 23, 2025 12:13 AM

फुलवारीशरीफ. परसा बाजार थाना क्षेत्र में सोमवार की मध्य रात्रि उस वक्त अफरातफरी मच गयी जब एक युवक को बारात से लौटने के दौरान गोली मार दी गयी. घायल युवक की पहचान सरिस्ताबाद निवासी रामनाथ प्रसाद के पुत्र परम राज के रूप में हुई है. यह वारदात परसा बाजार थाना क्षेत्र के दरियापुर कुरथौल रोड में हुई. परिजनों ने अभी तक परसा बाजार थाना में कोई सूचना नहीं दी है. घटना के बाद उसे कंकड़बाग के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. डॉक्टरों के अनुसार उसे पेट में दो गोली लगी है. अस्पताल पहुंची कंकड़बाग थाना की पुलिस को भी घायल के होश में नहीं होने की वजह से बयान नहीं मिल सका है.

बताया जा रहा है कि परम राज अपने दोस्त के साथ परसा गांव में एक विवाह समारोह में शामिल होने गया था. वापसी के दौरान कुरथौल-दरियापुर मार्ग पर वाहन आगे निकालने को लेकर किसी से विवाद हो गया. इसी विवाद में उसे गोली मार दी गयी. गोली लगते ही परम राज सड़क पर गिर गया. उसके दोस्त ने परिजनों को सूचना दी. परिजन उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल ले गये. फिलहाल गोली किसने चलायी, यह स्पष्ट नहीं है. पुलिस को उम्मीद है कि परम राज के होश में आने के बाद पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. परसा बाजार थाना अध्यक्ष मेनका रानी ने बताया कि इस बारे में छानबीन व पूछताछ की जा रही है. जिस रोड में घटना घटने की बात कही जा रही है उस रोड में कई लोगों व मैरिज हॉल वालों से भी पूछताछ की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है