सभी शिक्षण संस्थानों में 12 जनवरी को रन फॉर स्वदेशी का होगा आयोजन
स्वामी विवेकानंद की 164वीं जयंती के मौके पर राष्ट्रीय युवा दिवस के तहत सभी यूनिवर्सिटी व कॉलेजों में 12 जनवरी को रन फॉर स्वदेशी का आयोजन किया जायेगा.
संवाददाता, पटना स्वामी विवेकानंद की 164वीं जयंती के मौके पर राष्ट्रीय युवा दिवस के तहत सभी यूनिवर्सिटी व कॉलेजों में 12 जनवरी को रन फॉर स्वदेशी का आयोजन किया जायेगा. यूजीसी ने सभी राज्यों व यूनिवर्सिटियों को पत्र लिख कर यह जानकारी दी है. पत्र में कहा है कि सभी संस्थानों को दो से पांच किलोमीटर की दौड़ के माध्यम से युवाओं को स्वदेशी मूल्य, आत्मनिर्भर भारत, शारीरिक फिटनेस, अनुशासन और राष्ट्रीय एकता के प्रति जागरूक किया जायेगा. यूजीसी के सचिव प्रो मनीष जोशी ने कहा है कि स्वामी विवेकानंद की 164वीं जयंती (राष्ट्रीय युवा दिवस) के मौके पर सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में को एक राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. इसके तहत 12 जनवरी पर रन फॉर स्वदेशी का आयोजन किया जायेगा. इसमें दो, तीन और पांच किलोमीटर दौड़ का आयोजन किया जायेगा. इसमें प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा. कॉलेज के छात्र, एनएसएस, एनसीसी, युवा क्लब, संकाय सदस्यों के अलावा आम लोग भी शामिल हो सकते हैं. सबसे पहले स्वामी विवेकानंद के संदेशों और आत्मनिर्भरता पर आधारित प्रेरक भाषण भी होगा. संस्थानों को कार्यक्रम से संबंधित जानकारियां यूजीसी को भेजना अनिवार्य होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
