जेइइ मेन : एनटीए ने मांगा स्टूडेंट्स से पहचान का प्रमाण, इ-मेल से भेजा नोटिफिकेशन
जेइइ मेन के पहले सेशन में शामिल होने वाले कई विद्यार्थियों के सामने परेशानी आ गयी है.
-अचानक आये इ-मेल से जेइइ मेन 2026 के आवेदक स्टूडेंट्स परेशान संवाददाता, पटना जेइइ मेन के पहले सेशन में शामिल होने वाले कई विद्यार्थियों के सामने परेशानी आ गयी है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से इन विद्यार्थियों को इ-मेल आया है, जिसमें उनसे फोटो आइडेंटिफिकेशन सर्टिफिकेट मांगा गया है. मामले में बड़ी बात यह है कि इसका कोई कॉमन नोटिफिकेशन भी एनटीए द्वारा जारी नहीं किया गया है. जेइइ मेन जनवरी की परीक्षा 21 से 30 जनवरी के मध्य होनी है. एलन कैरियर इंस्टीट्यूट के कैरियर काउंसेलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जेइइ मेन जिसके लिए इस वर्ष सर्वाधिक 14.10 लाख विद्यार्थी पंजीकृत हुए हैं. एनटीए द्वारा ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने आवेदन के समय डिजी लॉकर, पेन कार्ड एवं पासपोर्ट से आवेदन किया है, उन विद्यार्थियों को फोटो आइंडेंटिटी सर्टिफिकेट के लिए इ-मेल भेजा जा रहा है. इस इ-मेल में विद्यार्थी को स्कूल के प्रिंसिपल से अटेस्टेड करवाकर फोटो आइडेंटिटी सर्टिफिकेट को अपने लॉगइन पोर्टल पर अपलोड कर एनटीए को भेजना होगा. अपलोड करने की अंतिम तिथि सात जनवरी तक है. इसके अतिरिक्त बड़ी संख्या में ऐसे विद्यार्थी भी सामने आ रहे हैं, जिन्होंने जेइइ मेन आवेदन को आधार कार्ड से भरा है, उसके बावजूद भी उनके लाइव फोटो को यूआइडीएआइ रिकॉर्ड से मिलान न होने पर उपरोक्त प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिये कहा गया है, जबकि आवेदन के दौरान उनके आधार कार्ड का फोटो लाइव फोटो से मिलान कर चुका है. आहूजा ने बताया कि विद्यार्थियों के सामने असमंजस की स्थिति है कि वे इतने कम समय में स्कूल से सर्टिफिकेट अटेस्टेड करवाकर एनटीए को कैसे भेंजे, जबकि कई विद्यार्थियों को अभी भी इ-मेल द्वारा सूचना प्राप्त हो रही है. एनटीए द्वारा इस संबंध में कोई नोटिफिकेशन भी जारी नहीं किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
