सक्षमता पंचम के लिए आज से आवेदन शुरू, नौ जनवरी तक मौका

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से सक्षमता परीक्षा पंचम के लिए बुधवार से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.

By ANURAG PRADHAN | December 30, 2025 9:41 PM

संवाददाता, पटना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से सक्षमता परीक्षा पंचम के लिए बुधवार से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. इसके लिए समिति की ओर से पोर्टल खोल ओपन कर दिया जायेगा. आवेदन नौ जनवरी तक https://sakshamtabihar.com पर जाकर कर सकते हैं. परीक्षा जनवरी अंत या फरवरी महीने में आयोजित की जायेगी. आवेदन शुल्क 1100 रुपये निर्धारित किया गया है. समिति ने कहा है कि सक्षमता परीक्षा पंचम में वैसे शिक्षक अभ्यर्थी जो सक्षमता प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ में शामिल नहीं हुए हैं या अनुत्तीर्ण हुए हैं, वे शामिल हो सकते हैं. इसके साथ ही वैसे शिक्षक अभ्यर्थी, जिन्होंने चतुर्थ के लिए आवेदन पत्र भरा, परीक्षा शुल्क जमा किया लेकिन किसी कारणवश उनका परीक्षा आवेदन पत्र डीपीओ स्थापना द्वारा अनुमोदित नहीं किया गया, वैसे अभ्यर्थी भी इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. लेकिन ऐसे अभ्यर्थियों को शुल्क नहीं देना होगा, केवल आवेदन पत्र भरना होगा. परीक्षा 1-5, 6-8, 9-10 और 11वीं -12वीं के शिक्षकों के लिए आयोजित होगी. परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी ) के माध्यम से आयोजित की जायेगी. परीक्षा ढाई घंटे की होगी. परीक्षा में 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा. निगेटिव मार्किंग का कोई प्रावधान नहीं होगा. आवेदन भरने के दौरान किसी भी तरह की समस्या होने पर समिति के हेल्पलाइन नंबर 7903859788 पर संपर्क कर सकते हैं या फिर sakshamtapariksha@gmail.com पर मेल भेज सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है