सड़क किनारे बेहोश मिले दो दोस्त, एक की मौत

patna news: दानापुर. रूपसपुर थाना क्षेत्र से रविवार की सुबह पूर्वी रूपसपुर में सड़क किनारे दो दोस्त अचेतावस्था में मिले.

By VIPIN PRAKASH YADAV | May 4, 2025 11:31 PM

दानापुर. रूपसपुर थाना क्षेत्र से रविवार की सुबह पूर्वी रूपसपुर में सड़क किनारे दो दोस्त अचेतावस्था में मिले. सूचना पर पहुंचे परिजन उन्हें अस्पताल ले गये जहां एक की मौत हो गयी जबकि दूसरे का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. मृतक की पहचान मनेर के कमला गोपालपुर निवासी स्व धनंजय सिंह के 28 वर्षीय पुत्र प्रज्ज्वल सिंह उर्फ छोटू के रूप में हुई. जो वर्तमान में रूपसपुर भट्टा पर किराये पर रहता था. जबकि निशांत कुमार रूपसपुर भट्टा पर का रहने वाला है. मृतक के भाई अभिनव सिंह ने बताया कि मेरा भाई छोटू शनिवार की रात करीब आठ बजे घर से अपने दोस्त निशांत के साथ बाइक से राजा बाजार में अपने कर्मी के रिसेप्शन समारोह में गया था. उन्होंने बताया कि रात में करीब 12 बजे मां ने फोन किया तो बोला कि जल्द घर आ रहे हैं. देर रात करीब दो बजे फोन किया तो मोबाइल की घंटी बजाती रही, पर फोन रिसीव नहीं हुआ.

उन्होंने बताया कि रविवार अहले सुबह में उसके दोस्त निशांत ने फोन कर बताया कि छोटू की हालत गंभीर है और पूर्वी रूपसपुर इलाके में सड़क किनारे नाले के पास अचेतावस्था में गिरे हैं. सूचना पर हमलोग पहुंचे तो छोटू और निशांत की हालत गंभीर थी. इलाज के लिए छोटू को अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. जबकि निशांत को राजा बाजार स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

राजीव नगर में होटल चलाता था प्रज्जवल

परिजनों ने बताया कि प्रज्जवल राजीव नगर में होटल चलता था. थानाध्यक्ष रणविजय कुमार ने बताया कि रविवार सुबह पूर्वी रूपसपुर इलाके में सड़क किनारे नाले के पास दो दोस्त अचेतावस्था में मिले थे इलाज के दौरान होटल मालिक छोटू की मौत हो गयी है और उसके दोस्त की हालत गंभीर बतायी जा रही है. उन्होंने बताया कि निशांत के होश आने के बाद मामला का खुलासा हो पायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है