पालीगंज में अलग-अलग हादसों में दो की मौत

patna news: पालीगंज. पालीगंज थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में एक बच्चा व एक युवक की मौत हो गयी.

By VIPIN PRAKASH YADAV | April 20, 2025 12:54 AM

पालीगंज. पालीगंज थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में एक बच्चा व एक युवक की मौत हो गयी. पहली घटना पटना-अरवल एनएच-139 पर मसौढा गांव के शिव मंदिर के पास शनिवार की शाम हुए सड़क हादसे में छह वर्षीय आयुष की मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मांगों को लेकर सड़क को जाम कर दिया. रानीतालाब थाने के राजीपुर निवासी अंबुज राम का इकलौता बेटा आयुष अपने ननिहाल मसौढ़ा में रहता था. वह शाम को ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहा था. अभी वह सड़क पर आया ही था कि महाबलीपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया. इससे उसकी मौत मौके पर ही हो गयी. सूचना मिलते ही पालीगंज पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची. इस बीच इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने लोगों को समझा बुझाकर शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीण नहीं मानें. ग्रामीण वरीय अधिकारियों को बुलाने के अलावा सड़क पर ब्रेकर और स्पीड कंट्रोल कैमरा लगाने की मांग कर रहे थे. बाद में पहुंचे बीडीओ संजीव कुमार ने परिजनों से मिलकर पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार रुपए का चेक और स्थानीय मुखिया की ओर से दस हजार रुपए नकद मृतक के मां को दिए जाने के अलावा थानाध्यक्ष की ओर से ग्रामीणों के उचित मांगों को पूरा कराने का आश्वासन दिए जाने के बाद लोग सड़क से हटे. उधर एनएच-139 पर ही महाबलीपुर बाजार में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से महाबलीपुर निवासी चेता दास का 35 वर्षीय बेटे महंगू दास की मौके पर ही मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है