ललित नारायण मिश्रा संस्थान में दो दिवसीय फिल्म फेस्ट का आगाज
महोत्सव में पटना के विभिन्न कॉलेजों के विद्यार्थियों ने भाग लिया.
संवाददाता, पटना ललित नारायण मिश्रा आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान में कला और रचनात्मकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित दो दिवसीय ‘फिल्म फेस्ट’ का गुरुवार को शुभारंभ हुआ. महोत्सव में पटना के विभिन्न कॉलेजों के विद्यार्थियों ने भाग लिया. फिल्म फेस्ट का औपचारिक उद्घाटन संस्थान की निदेशक डॉ एन विजयलक्ष्मी, कुलसचिव सुधीर कुमार व सहायक प्राध्यापक सह उप-कुलसचिव डॉ प्रीति सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस आयोजन में शहर के कई संस्थानों के विद्यार्थी अपनी रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रमुख रूप से पटना वीमेंस कॉलेज, मगध महिला कॉलेज, सेंट जेवियर कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट सहित अन्य शिक्षण संस्थानों की भागीदारी रही. उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए निदेशक डॉ एन विजयलक्ष्मी ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से विद्यार्थियों को अपनी रचनात्मक सोच और तकनीकी कौशल को निखारने का बड़ा मंच मिलता है. दो दिनों तक चलने वाले इस फिल्म फेस्ट में विभिन्न श्रेणियों में फिल्मों की स्क्रीनिंग और प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी. इसमें युवा फिल्मकार अपनी कल्पनाशीलता और तकनीकी दक्षता को पर्दे पर उतारेंगे. आयोजन को लेकर प्रतिभागियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
