profilePicture

गंगा स्नान के दौरान एक-दूसरे को बचाने में दो भाई डूबे, लापता

patna news: पटना सिटी. सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के लॉ कॉलेज घाट पर रविवार की दोपहर गंगा स्नान के दौरान दो भाई एक-दूसरे को बचाने में डूब गये.

By VIPIN PRAKASH YADAV | April 20, 2025 11:26 PM
an image

पटना सिटी. सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के लॉ कॉलेज घाट पर रविवार की दोपहर गंगा स्नान के दौरान दो भाई एक-दूसरे को बचाने में डूब गये. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ व गोताखोर राजेंद्र साहनी और आशुतोष साहनी की मदद से डूबे दोनों भाई की तलाश करायी, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. थानाध्यक्ष मनोज कुमार का कहना है कि सोमवार को भी शव की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जायेगा. घटना के बाद गंगा तट पर कोहराम मच गया. सूचना मिलते ही परिवार के लोग भी जुट गये. इधर आलमगंज थाना के कदमघाट पर भी एक किशोर डूब गया है.

ननिहाल आया था युवक : परसा बाजार थाना के कुरथौल न्यू एतबारपुर ढलाई रोड मोहल्ला निवासी मुकेश कुमार चंद्रवंशी के पुत्र 19 वर्षीय पवन कुमार उर्फ लिल्लू और 18 वर्षीय बिट्टू कुमार नानी के घर मां प्रतिमा देवी के साथ रानीघाट आया था. इ

सी दौरान दोनों दोपहर लगभग 12 बजे के बाद गंगा स्नान के लिए लॉ कॉलेज घाट पहुंच गया.प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नहाने के क्रम में एक भाई डूबने लगा, तो दूसरा भाई उसे बचाने के लिए आगे बढ़ा. इसी क्रम में दोनों भाई गहरे पानी में समा गये. इस दौरान तट पर मौजूद लोगों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. इसी बीच स्थानीय लोगों डूबने की सूचना सुल्तानगंज थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची.

थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंची और एसडीआरएफ और गोताखोर को बुलाया. इसके बाद गंगा में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. लेकिन सफलता नहीं मिली. गोताखोर राजेंद्र साहनी ने बताया कि पानी में करेंट अधिक है. गंगा में उतरते ही हाथी डुबाऊ पानी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सोमवार को फिर गंगा में सर्च ऑपरेशन चलाया जायेगा. अंधेरा होने की वजह से सर्च ऑपरेशन में परेशानी हो रही थी.

बख्तियारपुर. गंगा में डूबकर बच्ची की हुई मौत

बख्तियारपुर. रानीसराय गांव के समीप गंगा में छह वर्षीय बच्ची डूब गयी. ननिहाल आयी मुस्कान कुमारी, पिता मुकेश चन्द्रवंशी अपने ननिहाल के लोगों के साथ गंगा स्नान को गयी थी. स्नान के दौरान वह गहरे पानी में चली गयी. और डूब गयी. मौके पर मौजूद लोगों ने उसे पानी से बाहर निकाल बख्तियारपुर सीएसी ले गये. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मुस्कान अथमलगोला के लहेरिया तोला गांव की थी.

कदम घाट पर किशोर डूबा

पटना सिटी. आलमगंज थाना क्षेत्र के कदमघाट पर भी गंगा स्नान के दौरान एक किशोर डूब गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने किशोर के डूबने की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस टीम ने डूबे किशोर की तलाश में एसडीआरएफ और गोताखोर की मदद से गंगा में सर्च ऑपरेशन चलाया. लेकिन सफलता नहीं मिली. थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों की आशंका में यह अभियान चलाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version