नयी चुनौतियों को अवसर में बदलने पर शिक्षक और छात्र करें फोकस : कुलपति
पटना सायंस कॉलेज का स्थापना दिवस समारोह शनिवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.
-मनाया गया पटना सायंस कॉलेज का स्थापना दिवस
संवाददाता, पटना
पटना सायंस कॉलेज का स्थापना दिवस समारोह शनिवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर पटना विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो नमिता सिंह ने शिक्षकों और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि पटना सायंस कॉलेज हमेशा से शिक्षा का उत्कृष्ट केंद्र रहा है. इसकी गरिमा को बरकरार रखना हम सभी की जिम्मेदारी है. उन्होंने कॉलेज के एकेडमिक स्ट्रक्चर को और भी सुदृढ़ बनाने और शोध के स्तर को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि शोध की संभावनाओं को विस्तार देने और राष्ट्रीय स्तर पर संस्था की अलग पहचान स्थापित करने के लिए प्रेरित किया. शिक्षकों और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्रो नमिता सिंह ने नयी चुनौतियों को अवसर में बदलने पर फोकस करने को कहा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव बी राजेंद्र ने कठिन परिश्रम, अनुशासन और समय के महत्व पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि किसी भी शैक्षणिक संस्थान की वास्तविक पहचान उसके विद्यार्थियों की उपलब्धियों से होती है. उन्होंने पटना सायंस कॉलेज को भारत के शैक्षणिक मानचित्र पर और अधिक प्रभावी रूप से स्थापित करने का संकल्प व्यक्त किया और सरकार की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद पद्मश्री हरीश चंद्र वर्मा ने अपनी छात्र-जीवन की स्मृतियां साझा करते हुए पटना सायंस कॉलेज के प्रति अपने गहरे भावनात्मक जुड़ाव को याद किया. उन्होंने कहा कि इस कॉलेज ने उन्हें वह वैज्ञानिक दृष्टि और आत्मविश्वास दिया, जिसने आगे चलकर उनके शैक्षणिक जीवन की दिशा निर्धारित की. उन्होंने विद्यार्थियों को संदेश देते हुए कहा कि वे हमेशा छात्रों के लिए उपलब्ध रहेंगे और युवा मन को विज्ञान की ओर प्रेरित करना उनका निरंतर प्रयास रहेगा. कार्यक्रम की शुरुआत पटना विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर भौतिकी विभाग के अध्यक्ष प्रो शंकर कुमार ने की. उन्होंने सभी अतिथियों, शिक्षकों, कर्मचारियों व छात्रों का अभिनंदन किया और महाविद्यालय की समृद्ध शैक्षणिक परंपरा, वैज्ञानिक उपलब्धियों व शोध की निरंतर प्रगति से लोगों को रूबरू कराया.
मेधा परीक्षा के विजेताओं को किया सम्मानित
स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान पटना विश्वविद्यालय के पूर्व प्राध्यापक ललित किशोर की स्मृति में आयोजित मेधा परीक्षा के परिणाम घोषित किये गये. विश्वंभर नाथ जी द्वारा उत्कृष्ट प्रतिभा का परिचय देने वाले तीन मेधावी छात्रों को स्वर्ण पदक प्रदान किया गया. कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या प्रो अलका ने धन्यवाद ज्ञापन दिया. उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस न केवल उत्सव का दिन है, बल्कि यह दिन हमें संस्थान की गौरवशाली विरासत को आगे बढ़ाने का संकल्प भी प्रदान करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
