नगर निगम के तेज रफ्तार हाइवा ने रैपिडो सवार युवती को रौंदा, मौत

हनुमान नगर से रैपिडो से ड्यूटी पर जा रही एक युवती को तेज रफ्तार नगर निगम की हाइवा ने रौंद दिया,

By KUMAR PRABHAT | December 18, 2025 12:29 AM

पटना :

हनुमान नगर से रैपिडो से ड्यूटी पर जा रही एक युवती को तेज रफ्तार नगर निगम की हाइवा ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना बुधवार की सुबह की है. जगनपुरा के पास बाइपास पर हुए इस हादसे के बाद हालात पूरी तरह बिगड़ गए. घटना के बाद जहां रैपिडो चालक मौके से फरार हो गया, वहीं हाइवा चालक भी वाहन छोड़कर भाग निकला. मृतका की पहचान हनुमान नगर निवासी इना राज (30 वर्ष), पिता पंकज सिंह के रूप में हुई है. वह अनीसाबाद बेऊर मोड़ स्थित महिंद्रा शोरूम में कार्यरत थी और रोज की तरह रैपिडो से ड्यूटी पर जा रही थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार हाइवा ने रैपिडो को टक्कर मारते हुए युवती को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. रामकृष्ण नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि हाइवा चालक और रैपिडो चालक दोनों फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और मामले की जांच जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है