होली पर घर कैसे जाएं? बिहार जाने के लिए नहीं मिल रही ट्रेनों में टिकट, हवाई किराया भी छु रहा आसमान

दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता जैसे महानगरों से बड़ी संख्या में लोग बिहार आते हैं. कई ट्रेनें फरवरी अंत तक रद्द हैं ऐसे में एक मार्च से लेकर होली तक ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है. स्पेशल ट्रेन भी पर्याप्त संख्या में नहीं चलने की वजह से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2023 4:47 PM

होली एक ऐसा त्यौहार है, जिसे हर व्यक्ति अपने परिवार के साथ मनाना चाहता है. रोजी-रोटी और जीविकोपार्जन की तमाम मजबूरियों के चलते बहुत से लोग अपने घर से दूर रहते हैं. होली के मौके पर सब की तमन्ना होती है कि वो भी अपने परिवार, रिश्तेदारों के साथ ये त्योहार मनाए, लेकिन आमतौर पर इस मौके सबसे बड़ी परेशानी रेल टिकटों को लेकर होती है. इस बार भी बिहार आने वाले लोगों की दुश्वारियां बढ़ गयी है. रेलवे ने कई रूटों पर तकनीकी कारणों से ट्रेन रद्द कर दी है. जो ट्रेनें रद्द नहीं हुई उसमें काफी लंबी वेटिंग है. ऐसे में लोग अब फ्लाइट की ओर रुख कर रहे हैं. ऐसे में विमानों का किराया भी आसमान छूने लगा है.

हवाई किराया छु रहा आसमान

बिहार आने के लिए कई ट्रेनें रद्द की गयी है तो कई के रूट में बदलाव हुआ है. ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. होली में अब बस 15 दिन बचे हैं ऐसे में अभी से ही कई ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट है. वहीं दूसरी तरफ पटना, गया, दरभंगा आदि एयरपोर्ट के लिए विमानों का किराये भी आसमान छु रहा है.

नहीं चलाई गयी हैं पर्याप्त स्पेशल ट्रेन 

दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता जैसे महानगरों से बड़ी संख्या में लोग बिहार आते हैं. कई ट्रेनें फरवरी अंत तक रद्द हैं ऐसे में एक मार्च से लेकर होली तक ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है. ट्रेनों में कनफर्म टिकट नहीं मिलने से लोग अब तत्काल टिकट के भरोसे बैठे हैं. हालांकि रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ स्पेशल ट्रेन तो चलायी हैं पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि यह पर्याप्त नहीं होगा. ऐसे में यात्री आस लगाए बैठे हैं की रेलवे और भी स्पेशल ट्रेन चलाए क्योंकि अगर लोग फ्लाइट से सफर करने की सोचते भी हैं तो विमानों की टिकट काफी महंगी है.

Also Read: होली पर अब घर जाना होगा आसान, बिहार के लिए Indian Railways ने चलायी 9 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट
19 हजार रुपये तक पहुंचा हवाई किराया 

होली के पहले मुंबई से पटना आने के लिए अगर विमान के किराये की बात करें तो 4 मार्च को वो 19 हजार रुपये तक पहुंच गयी है. वहीं इसी दिन अगर दिल्ली से पटना के फ्लाइट की बात करें तो उसका किराया भी 18 हजार रुपये तक पहुंच गया है. इसी तरह देश के अन्य बड़े शहरों से भी पटना का विमान किराया अभी से आसमान चुने लगा है. विभिन्न मार्गों पर अभी आने वाले दिनों में किराया और बढ़ने की संभावना है. मुंबई-पटना, कोलकाता-पटना, हैदराबाद पटना व अन्य रूटों पर चार से सात मार्च के बीच टिकट दो से तीन गुना तक महंगा है

Next Article

Exit mobile version