Patna : पीएम के रोड शो को लेकर दो बजे से ही ट्रैफिक पर लग गयी थी रोक, ब्लॉक हुए रास्ते

पीएम नरेंद्र मोदी रोड शो को लेकर दोपहर दो बजे से ही शहर के अलग-अलग जगहों के रास्तों को ब्लॉक कर दिया. इस दौरान पैदल जाने वाले यात्रियों को भी रोक दिया गया.

By Prabhat Khabar Print | May 13, 2024 1:16 AM

संवाददाता, पटना : पीएम नरेंद्र मोदी रोड शो को लेकर सड़कें सुबह से ही पुलिस छावनी तब्दील हो गयी. एसएसपी, एसपी, एएसपी और डीएसपी समेत अन्य आला अधिकारियों ने दो बजे से शहर के अलग-अलग जगहों के रास्तों को ब्लॉक कर दिया. एयरपोर्ट से लेकर भट्टाचार्य मोड़ समेत अन्य रूटों पर पुलिस के अलावा रैफ के जवान भी तैनात दिखे. दो से चार बजे तक पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और चार बजे के बाद अलर्ट मोड में आ गयी और पैदल जाने वाले यात्रियों को भी रोक दिया.

डाकबंगला पर लगे मेटल डिटेक्टर से गुजर भट्टाचार्या रोड पहुंच रहे थे समर्थक :

भारी भीड़ को देखते हुए डाकबंगला चौराहा पर छह मेटल डिटेक्टर लगाये गये थे. गांधी मैदान, बेली रोड और स्टेशन की ओर से आने वाले समर्थकों को मेटल डिटेक्टर से होकर भट्टाचार्य मोड़ जाने दिया जा रहा था. इसके अलावा दो दर्जन से अधिक एसआइ को तैनात किया गया था, जो बैग या फिर कोई सामान लिये हुए शख्स की तलाशी ले रहे थे. सुरक्षा के नजरिये से पुलिस दुकान या फिर उसके आसपास खड़े लोगों को भी हटा रही थी. दरअसल एक सड़क को खाली कर दिया गया था, जिसमें सिर्फ समर्थकों के लिए रखा गया था.

एसपीजी, एसएसपी व डीएम सड़क से लेकर मकान तक का लिया जायजा :

एसएसपी राजीव मिश्रा, डीएम शीर्षत कपिल अशोक व एसपीजी के अधिकारी ने पांच बजे के बाद खुद से सड़क से लेकर मकानों तक का जायजा लिया. भट्टाचार्य मोड़ पर सभी भवनों पर पुलिस पदाधिकारियों ने छत की तलाशी ली. एसपीजी की टीम भी साथ में थी. करीब साढ़े पांच बजे एसएसपी भट्टाचार्य मोड़ पहुंचे और भीड़ को और पीछे करने का आदेश दिया, जिसके बाद समर्थकों को और पीछे कर दिया गया.

जिनके मकान, उनको उतरने तक की नहीं थी इजाजत :

सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता इंतजाम का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि भट्टाचार्य मोड़ समेत सभी रूटों पर सड़क किनारे जिनके भी घर थे, उन्हें घर से नीचे उतरने की भी इजाजत नहीं थी. सभी मकान पर पुलिस पदाधिकारी के साथ दो-दो रैफ के जवान को हथियार के साथ तैनात किया गया था. स्नाइपर भी हर तीन मकान के बाद खड़े दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version