चौकशिकापुर उपरि सेतु पर ट्रैक्टर का ढाला पलटा, लगा जाम
patna news: पटना सिटी. चौकशिकापुर उपरि सेतु पर मंगलवार की सुबह एक लोडेड ट्रैक्टर का ढाला पलट गया. जिससे सेतु पर आवाजाही प्रभावित हो गयी.
पटना सिटी. चौकशिकापुर उपरि सेतु पर मंगलवार की सुबह एक लोडेड ट्रैक्टर का ढाला पलट गया. जिससे सेतु पर आवाजाही प्रभावित हो गयी. हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों व पुलिस ने बताया कि मारूफगंज मंडी की ओर से मैदा लोडेड ट्रैक्टर एनएच की ओर जाने के लिए आ रहा था. इसी दौरान बाइपास थाना क्षेत्र में उपरि सेतु पर अचानक से ढाला के दाएं तरफ का चक्का खुल कर अलग गया. इस वजह से चालक संतुलन खो दिया और ट्रैक्टर ढाला ट्राली सहित पलट गयी. जिससे सेतु पर परिचालन प्रभावित हो गया. इस दौरान जाम की स्थिति बन गयी. इसी बीच सूचना पाकर मौके पर बाइपास और यातायात थाना की पुलिस पहुंची और क्रेन की मदद से लगभग एक घंटे के अंदर ट्रैक्टर को साइड कराया. इसके बाद आवाजाही सामान्य हो सकी. इस वजह से लगभग दो घंटे तक जाम की स्थिति रही. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जिस समय यह हादसा हुआ. उस समय फोरलेन से गुरु गोविंद सिंह पथ होते हुए आवाजाही उपरि सेतु पर बनी हुई थी. सुखद बात यह रही कि चालक के साथ ट्रैक्टर पर सवार अन्य लोग कूद कर और राहगीर भाग कर जान बचायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
