अब बिहार में कश्मीर जैसा अनुभव! इस जलाशय में शुरू हुआ बोट हाउस, मिलेंगी थ्री-स्टार होटल जैसी सुविधाएं

Tourist Places In Bihar: कैमूर की मनोरम वादियों और दुर्गावती जलाशय में अब पर्यटन को नया आयाम मिला है. पर्यावरण मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने रविवार को दो अत्याधुनिक बोट हाउस का उद्घाटन किया, जहां पर्यटक थ्री-स्टार जैसी सुविधाओं के साथ सैर और रातभर ठहरने का आनंद ले सकेंगे.

By Abhinandan Pandey | August 24, 2025 9:32 PM

Tourist Places In Bihar: रोहतास के दुर्गावती जलाशय को अब पर्यटन के मानचित्र पर नई पहचान मिलने वाली है. रविवार को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने यहां दो करोड़ 71 लाख रुपये की लागत से तैयार किए गए दो अत्याधुनिक बोट हाउस का उद्घाटन किया.

थ्री-स्टार जैसी सुविधाएं

वन विभाग द्वारा बनाए गए इन बोट हाउस को आधुनिक ढंग से सजाया गया है. इनमें सोफा, आरामदायक बेड, एलईडी टीवी, सुसज्जित बाथरूम, किचन और डाइनिंग रूम जैसी सुविधाएं हैं. हर बोट हाउस में एक ओर बालकनी है, जहां बैठकर पर्यटक नीले पानी और चारों तरफ की हरी-भरी वादियों का नजारा कर सकेंगे. एक साथ छह से सात लोग इसमें यात्रा कर सकते हैं. संचालन व सुरक्षा के लिए प्रशिक्षित चालक और गार्ड की तैनाती की गई है.

पर्यटन और रोजगार का नया आयाम

मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि यह योजना न केवल पर्यटन के लिए मील का पत्थर साबित होगी बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार और आजीविका का साधन भी प्रदान करेगी. उन्होंने बताया कि देश के कई बड़े पर्यटन स्थलों की तर्ज पर अब दुर्गावती जलाशय में भी पर्यटक हाउसबोट की सैर का आनंद ले सकेंगे. सावन के दौरान गुप्ताधाम जाने वाले लाखों श्रद्धालु भी यहां रुक कर इसका आनंद उठा पाएंगे.

रातभर ठहरने की सुविधा

इन बोट हाउस की खासियत यह है कि इन्हें सैलानी रातभर के लिए भी बुक कर सकते हैं. झील के बीच से पहाड़ियों की छटा, चांदनी का प्रतिबिंब और आसपास के झरनों की खूबसूरती पर्यटकों को अविस्मरणीय अनुभव देगी.

शुल्क तय होना बाकी

अधिकारियों ने बताया कि अभी बोट हाउस यात्रा का किराया तय नहीं किया गया है. जल्द ही शुल्क निर्धारित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पर्यटकों की सुरक्षा और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी. उद्घाटन के मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और अधिकारी मौजूद रहे. बोट हाउस को पानी में उतरते ही यह लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया. स्थानीय निवासियों का मानना है कि इस नई पहल से न केवल दुर्गावती जलाशय बल्कि पूरा रोहतास जिला पर्यटन मानचित्र पर एक नई पहचान बनाएगा.

Also Read: Bihar Election से पहले NDA में सीट बंटवारे की जंग! BJP-JDU बराबरी पर अड़े, Chirag Paswan की डिमांड पर संकट