Tourist Place In Bihar: बिहार के इस फेमस वॉटरफॉल में फिर बढ़ी हलचल, खूबसूरत और ठंडी वादियों का मजा लेने पहुंच रहे लोग

Tourist Place In Bihar: नवादा जिले के काकोलत वॉटरफॉल में एक बार फिर सैलानियों की भीड़ जुटने लगी है. लोग यहां खूबसूरत और ठंडी वादियों का मजा लेने के लिए पहुंच रहे हैं. यह सैलानियों के लिए सुबह 7 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक खुला रहेगा.

By Preeti Dayal | September 21, 2025 11:56 AM

Tourist Place In Bihar: नवादा जिले का काकोलत वॉटरफॉल बिहार के मिनी कश्मीर के रूप में जाना जाता है. 7 अगस्त को यहां बाढ़ आने के कारण लोगों के लिए बंद कर दिया गया था. लेकिन, काफी दिनों के बाद यह सैलानियों के लिए एक बार फिर खुल गया है. काफी संख्या में सैलानी खूबसूरत वादियों और ठंडी हवाओं का मजा लेने के लिए पहुंच रहे हैं.

बाढ़ के बाद कर दिया गया था बंद

अगस्त महीने में जिले में हुए झमाझम बारिश के बाद काकोलत वॉटरफॉल में बाढ़ जैसी स्थिति हो गई थी. लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसे बंद करने का फैसला लिया गया था. लेकिन, अब सब कुछ सामान्य हो जाने के कारण एक बार फिर लोग काकोलत वॉटरफॉल पहुंच रहे हैं. यहां झरने से गिरते पानी का नजारा लोगों को खूब आकर्षित करता है.

नए रूप में वॉटरफॉल बनकर तैयार

जानकारी के मुताबिक, जब काकोलत वॉटरफॉल में बाढ़ आया था तब वहां काफी कुछ अस्त-व्यस्त हो गया था. यहां आने वाले लोगों को कोई परेशानी ना झेलना पड़े, इसके लिए सीढ़ियां, रेलिंग, फेंसिंग, नाले और जालियों की मरम्मत विभाग की तरफ से करवा दी गई है. यह वॉटरफॉल सैलानियों के लिए नए रूप में बनकर तैयार हो गया है.

सुबह 7 से शाम 5 बजे तक रहेगा खुला

सैलानियों के लिए काकोलत वॉटरफॉल सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहेगा. लेकिन, हर मंगलवार को यह लोगों के लिए बंद रहेगा. इस दिन मेंटेनेंस का काम किया जायेगा. टिकट की बात करें तो, सामान्य दिनों में 10 रुपये और वीकेंड पर 20 रुपये प्रति व्यक्ति तय किया गया है. इसके साथ ही 60 दुकानों वाला वेंडिंग जोन और 6 दुकानों वाला कैफेटेरिया भी सैलानियों के लिए खोला गया है. इससे यहां आने वाले लोगों को खाने-पीने की पूरी सुविधा मिल सकेगी.

पार्किंग की भी व्यवस्था

इसके अलावा अन्य सुविधाओं की बात करें तो, ककोलत वॉटरफॉल में सैलानियों की सुविधा के लिए पार्किंग व्यवस्था भी दुरुस्त कर दी गई है. साथ ही यहां पहुंचने में सैलानियों को किसी तरह की परेशानी ना हो, इसके लिए सड़क का निर्माण भी कर दिया गया है. नए तरह से यह लोगों के लिए तैयार हो गया है.

Also Read: New Bridge In Bihar: बिहार के इस जिले में बनाया जायेगा फुट ओवरब्रिज, जाम की झंझट खत्म, शहर की बदलेगी तस्वीर