आज सदाकत आश्रम में महागठबंधन की बैठक

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को महागठबंधन दलों के नेता एक बार फिर बैठकर आगे की चुनावी राह की तलाश करेंगे.

By RAKESH RANJAN | April 24, 2025 1:16 AM

संवाददाता,पटना बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को महागठबंधन दलों के नेता एक बार फिर बैठकर आगे की चुनावी राह की तलाश करेंगे. राजद कार्यालय में हुई बैठक के बाद सदाकत आश्रम में दूसरी बैठक आयोजित की गयी है. अभी तक एक साथ चुनावी मैदान में उतरने और महागठबंधन की को-ऑर्डिनेशन कमेटी के गठन की घोषणा की गयी है. को-ऑर्डिनेशन कमेटी की पगड़ी राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के माथे पर रख दी गयी, पर विभिन्न दलों के उनके सिपहसलाहकर कौन होंगे,यह खुलासा नहीं हुआ है. यह माना जा रहा है कि पार्टी के कार्यकर्ताओं को इस बैठक में को-ऑर्डिनेशन कमेटी के सदस्यों के नामों की घोषणा हो जाये. बैठक दोपहर एक बजे निर्धारित की गयी है. इसमें राजद नेता व को-ऑर्डिनेशन कमेटी का नेतृत्व करनेवाले तेजस्वी प्रसाद यादव के अलावा राजद के अन्य नेता, कांग्रेस की ओर से प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरू, प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार, शकील अहमद खान, डाॅ मदन मोहन झा के अलावा माले, सीपीआइ और वीआइपी नेता मुकेश सहनी शामिल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है